हर साल गर्मियों में पानी पिलाने की सेवा करते है डेरा प्रेमी | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Welfare Works: डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 163 मानवता भलाई के कार्यों को लगातार बढ़-चढ़कर करते हैं। जैसा भी समय और मौसम होता है डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई उसी अनुसार समाज भलाई के कार्यों में लगे रहते हैं। अब पुरे प्रदेश में हीटवेव चल रही है तामपान 45 डिग्री को पार कर चूका है। इस समय में पानी की सबसे अधिक जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए कैथल ब्लाक की साध संगत ने रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की छबील लगाई हुई है दर्जनों सेवादार यहाँ सेवाए दे रहे है।ब्लाक कैथल के सेवादारो ने बताया कि पिछले 12 वर्षो से ये सिलसिला चला आ रहा है। Kaithal News
हर बार गर्मी के मौसम को देखते हुए सेवादार यहाँ ठन्डे पानी की छबील लगाते है जिसे ट्रेन में सफ़र करने वाले हजारो यात्री अपनी प्यास बुझाते है। बता दे कि कैथल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सिर्फ 1 या 2 मिनट के लिए रूकती है जिसे यात्री नीचे उतरकर पानी पीने जाये तो ट्रेन छुटने का डर रहता है जिस कारण बहुत से यात्री प्यासे ही सफर करते है लेकिन सेवादार अब सीट पर ही पानी उपलब्ध करवा देते है। वहीँ ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से जब सच कहूं ने बात की तो उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस मानवीय कार्य की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फाॅर्स विंग के सदस्य व् सेवादार मौजूद रहे। Kaithal News
जल ही जीवन है। अन्न के बिना हो सके मनुष्य रह ले लेकिन जल के बिना जीवन संभव नहीं है। सेवादार हर साल यहाँ पानी पिलाने की सेवा करते है। गुरूजी ने बहुत अच्छी मुहीम चलाई है। जैसा कि देख ही रहे है आसमान से आग बरस रही है, बार बार पानी की प्यास लग रही है तो ऐसे समय में ट्रेन के अंदर ही सीट पर पानी पाकर हर यात्री को सकुन मिलता है।
रोशनलाल, रीटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर, कैथल।
मैं यहाँ 4 साल से ड्यूटी पर हूँ और हर साल देखता हूँ कि गर्मी शुरू होते ही डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी ठंडे पानी की छबील यहाँ लगाते है। मुझे पता चला कि मेरे ड्यूटी पर आने से कई साल पहले से ये काम चला हुआ है। बहुत ही सराहनीय कार्य ये लोग कर रहे है। मै रोजाना देखता हूँ कि जैसे ही ट्रेन आती है ये भाग भाग कर यात्रियों को पानी पिलाते है। हर किसी को मानव भलाई के कार्यो में आगे आना चाहिए।
नरेश कुमार, सब इंस्पेक्टर, रेलवे पुलिस चौंकी, कैथल।
डेरा सच्चा सौदा के यह सेवादार बड़े तन मन से इस तपती गर्मी के मौसम में जो ठंडा पानी पिलाने की सेवा कर रहे हैं वह बहुत काबिले तारीफ है। धन्य हैं ये सेवादार। समाज के अन्य लोगों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए और ऐसे पुण्य के कार्य करने चाहिए। ट्रेन से नीचे उतरकर पानी पीकर आना मुश्किल था लेकिन सेवादारो ने सीट पर ही पानी पिला दिया।
शमशेर, ट्रेन यात्री
यह भी पढ़ें:– China Earthquake: चीन में भूकंप के झटके, सहमे लोग