हैप्पी बर्थडे टू यू गुरु जी… जींद के डेरा श्रदालुओ ने इस तरह मनाया पूज्य गुरु जी का अवतार दिवस

Jind News
Jind News: हैप्पी बर्थडे टू यू गुरु जी... जींद के डेरा श्रदालुओ ने पूज्य गुरु जी को दिया अवतार दिवस का तोहफा

जींद (सच कहूँ/राहुल) Tree Plantation: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस व एमएसजी भंडारे की व स्वतंत्रता दिवस की खुशी में जिला जींद के ब्लाक नरवाना, उचाना मंडी, राजसिंधू, नगुरा, जींद, पटियाला चौक की समस्त साध संगत ने पर्यावरण की शुद्धता के लिए हजारों की संख्या में पौधे लगाकर धरती को हरियाली की सौगात दी। साध-संगत ने कुछ ही घंटों में यह पौधे सांझी जगहों व अपने घरों में लगा दिए। वहीं बीते वर्ष 2023 में भी डेरा साध संगत द्वारा हजारों की संख्या में पौधे लगाए गए थे। Jind News

पौधा रोपण की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक कृष्ण इन्सां नरवाना, ब्लॉक प्रेमी सेवक धर्मपाल इन्सां जींद, ब्लॉक प्रेमी सेवक सुनील इन्सां पटियाला चौक, ब्लॉक प्रेमी सेवक संदीप इन्सां नगुरा, ब्लॉक प्रेमी सेवक मंजीत इन्सां ने राजसिंधु, ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरेश इन्सां उचाना मंडी में इलाही नारा ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ व विनती का भजन बोल कर और साध संगत को पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार दिवस की बधाई देकर करी।

पौधा रोपण के दौरान खास बात यह देखने को मिली कि साध-संगत द्वारा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्रों की विभिन्न सांझी जगहों पर भारत के राष्ट्रीय झंडे तिरंगे को फहराया गया और राष्ट्रीय एकता व मानवता भलाई के कार्य करने का प्रण लिया गया। इसी दौरान साध संगत द्वारा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की ड्रेसें पहनी हुई थी, वहीं साध-संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था। इसी तरह ब्लाकों की साध-संगत द्वारा भी कस्बे और गांवों में भी पौधे लगाए गए। इसके अलावा ब्लाक धमतान साहिब, धनोरी, किनाना, सफीदों ,पिल्लू खेड़ा, जुलाना आदि ब्लाकों की साध-संगत द्वारा हजारों की संख्या में पौधे लगाए गए। Jind News

डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा नागरिक अस्तपताल नरवाना में बड़ी अच्छी भावना से पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। मैं समस्त साध संगत का तह दिल से धन्यवाद करता हूँ और भविष्य में भी यही कामना करता हूँ की पौधा रोपण या समाज की जरूरतों अनुसार कार्य करते रहे और अपने समाज को आगे बढ़ाते रहे।
                                                            -डॉ देवेंदर बिन्दलिश, एसएमओ, नागरिक अस्तपताल नरवाना।

यह भी पढ़ें:– एमएसजी भंडारा: जिले में साध संगत ने लगाये 45 हजार 200 पौधे