घरों की छतों और आसपास रखे सकोरे
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर जताया दृढ़ विश्वास
बिजुरी। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत मानवता भलाई के 139 कार्य कर रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के ब्लॉक बिजुरी की साध-संगत ने भीषण गर्मी के मद्देनजर बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध किया। इसके लिए साध-संगत ने अपने घरों के आसपास और छतों पर दाना-पानी के सकोरे रखवाए।
सेवादारों ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु जी की रहमत से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि साध-संगत समय-समय में नेकी भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग ले रही है। इसके साथ ही नामचर्चाओं में सतगुरु जी की महिमा के गुणगान का सिलसिला भी निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी खुद भगवान हैं, जिन्होंने हमारा जीवन खुशियों से भरा है। दुनिया की कोई भी ताकत सतगुरु जी के ऊपर हमारे दृढ़ विश्वास को कम नहीं कर सकती है। पूज्य गुरु जी की पावन रहनुमाई में आज करोड़ों साध-संगत नशों और बुराइयों को छोड़कर खुशहाल जीवन जी रही है।