बरसी मौके नामचर्चा घर के शेड के निर्माण के लिए 20 हजार रुपए की दी नगद राशी
-
हमेशा अपने पिता के दिए नक्शे कदम पर करते रहेंगे मानवता भलाई के कार्य : हरमनदीप इन्सां, अकाशदीप इन्सां, नरिन्दर सिंह इन्सां
सुनील चावला, समाना। अमर शहीद दर्शन सिंह, मोहन सिंह और बिशन सिंह इन्सां की बरसी मौके आज एक बार फिर से इन योद्धाओं को याद करते हुए ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन समाना ब्लॉक के नाम चर्चा घर में किया गया। जहां डेरा सच्चा सौदा से 45 मैंबरों के अलावा समाना ब्लॉक की बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। जानकारी के अनुसार समाना ब्लॉक के सेवादार सेवा में आगे बढ़ते हुए बतौर जिला 15 मैंबर पटियाला की सेवा करते अमर शहीद दर्शन सिंह और मोहन सिंह एक सड़क हादसे दौरान शहीद हो गए थे। यह दोनों महान शहीद आज भी समाना ब्लॉक के लिए एक मिसाल बने हुए हैं, जिस कारण इन दोनों को हर साल ब्लॉक समाना की साध-संगत की तरफ से दिसंबर महीने बरसी मनाकर याद किया जाता है।
दर्शन सिंह के बाद उन्होंने परिवार सेवा भावना में आगे बढ़ते हुए उनकी पत्नी सुरिन्दर कौर आज 45 मैंबर बहनों की तरफ से सेवा निभा रही है। इसी तरह अथक सेवादार बिशन सिंह इन्सां 23 जनवरी 2018 को शहीद हो गए थे। बिशन सिंह इन्सां की तरह उनका परिवार भी सेवा भावना में हमेशा आगे ही रहता है और उनके पिता रुलदा सिंह इन्सां और पूरा परिवार मानवता भलाई के कार्य करते आ रहे हैं। बरसी मौके ब्लॉक भंगीदास ललित इन्सां ने कहा कि इन महान शहीदों ने साध-संगत के लिए दिन रात एक कर दिया, जहां भी साध संगत को जरूरत होती, वहीं यह दोनों साध-संगत की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि इन जैसे सेवादार जो साध संगत की सेवा करते हुए सतगुरू के चरणों में ओड़ निभा गए हैं।
इस मौके महान शहीद दर्शन सिंह के परिवार की ओर से नामचर्चा घर में शेड के निर्माण के लिए 20 हजार रुपए नगद राशि दी गई और इन शहीद परिवारों की ओर से 20 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल भी दिए गए। इस मौके अमर शहीद स. दर्शन सिंह के बेटे हरमनदीप सिंह इन्सां, आकाशदीप इन्सां और अमर शहीद स. मोहन सिंह के बेटे नरेन्द्र सिंह इन्सां ने कहा कि हमारे पापा ने हमें हमेशा मानवता भलाई के कार्य करने के लिए हमें उत्साह दिया है और उन्होंने कहा कि जब तक हमारे इस शरीर में जान है तब तक मानवता भलाई के कार्य करते रहेंगे।
इस मौके 25 मैंबर रणधीर सिंह इन्सां पटियाला, नरिन्दर सिंह इन्सां पटियाला और पूर्व नगर कौंसिल के प्रधान यशपाल सिंगला ने कहा कि ब्लॉक समाना की साध-संगत इन महान शहीदों को याद करती है और इन महान शहीदों ने मानवता भलाई के लिए दिन-रात एक कर दिया था चाहे वह इस संसार में नहीं है परन्तु उनकी तरफ से मिले हौसले से ही पूरा परिवार सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी की तरफ से सच्ची श्रद्धाँजलि है कि इन महान शहीदों ने जैसे अपनी तमाम उम्र मानवता भलाई में लगा दी, वैसे ही हम मानवता भलाई के कार्य करते रहें।
समाना की आज की बरसी की नाम चर्चा में पंजाब 45 मैंबर बहन सुरिन्दर कौर इन्सां समाना, प्रेमलता इन्सां, यूथ 45 मैंबर बहन प्रेमलता इन्सां, ब्लॉक भंगीदास ललित इन्सां, समूह 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों सहित ब्लॉक समाना, बम्हना, मवीकलां, ललोछी, नवांगाव की बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।