ब्लाक चंडीगढ़ की साध-संगत ने 13 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

Welfare Works

चंडीगढ़ (सच कहूँ/एम.के. शायना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़कर कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लाक चंडीगढ़ की साध-संगत ने रविवार को 13 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। जिनमें ब्लाक चंडीगढ़ के जोन नवांगांव की साध-संगत ने 9 परिवारों को और जोन सैक्टर-25 की साध-संगत ने दो परिवारों को और जोन सैक्टर-20 और सैक्टर-30 की साध-संगत ने दो परिवारों को राशन वितरित किया। राशन लेने पहुंचे परिवारों ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत का तहेदिल
से धन्यवाद किया। Welfare Works

उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा का अनुसरण करते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत नित मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है। पूज्य गुरू जी ने ऐसे 159 मानवता भलाई के कार्यों की शुरूआत कर रखी है जिनके तहत इंसानियत का भला हो रहा है। Welfare Works

यह भी पढ़ें:– टोहाना की साध-संगत ने 9 घंटे में तैयार किया जरूरतमंद का मकान