जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना की साध-संगत ने 15 परिवारों को उपलब्ध करवाया एक माह राशन

ration distributed

जरूरतमंदों की मद्द कर मनाया पूज्य गुरु जी का पवित्र अवतार माह

  • गांव गढ़ी बीरबल मढ़ान पैलेस में नामचर्चा का आयोजित कर गाया रामनाम

सच कहूँ/विजय शर्मा
करनाल। मानवता भलाई कार्यों में हमेशा अग्रणीय रहने वाले जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना की साध-संगत डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन अवतार माह जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर मनाया। बता दें कि इस बार भी 15 अगस्त को ब्याना ब्लॉक के सेवादारों द्वारा बड़े स्तर पर पौधारोपण कर धरती को हरियाली की सौगात दी जाएगी। जानकारी के अनुसार रविवार को गांव गढ़ी बीरबल मढ़ान पैलेस में नामचर्चा का आयोजन किया गया।

जिसकी शुरूआत 15 मेम्बर प्रदीप इन्सां ने इलाही नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ लगाकर की। जिसके बाद कविराज सजंय इन्सां, रिंकू इन्सां, रमेश इन्सां, गुरजीत इन्सां ने पावन अवतार प्रथा शब्द लगाकर गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में 15 मेम्बर डॉ. चरण सिंह इन्सां, 15 सुखविंदर इन्सां, 15 मेम्बर प्रेम इन्सां, जयसिंह इन्सां, सोमनाथ वर्मा इन्सां, जीतू वर्मा इन्सां, जयप्रकाश इन्सां, संजीव इन्सां सुजान बहन किरणा इन्सां, शिला इन्सां, सरोज इन्सां, कमलेश इन्सां, डॉ. राधा रानी इन्सां, बबली इन्सां, रेणु इन्सां, कृष्णा इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे।

पौधोरोपण को लेकर तैयार ब्लॉक ब्याना

45 मैंबर रोशन लाल इन्सां ने बताया कि ब्याना ब्लॉक की साध-संगत द्वारा पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया। वहीं उन्होंने साध-संगत से 15 अगस्त पर पौधारोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान साध-संगत जो पौधे रोपित करे उनकी नियमित संभाल भी करें। इस दौरान उन्होंने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों की जानकारी भी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।