हमसे जुड़े

Follow us

12.6 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More

    आशियाना मुहिम के तहत बराड़ा ब्लॉक की साध-संगत ने बढ़ाया मदद का हाथ

    Sadh Sangat of Barara block extended help under the Ashiana campaign

    पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा कर रही कार्य

    • डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने जरूरतमंद को बनाकर दिया घर

    बराड़ा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक बराड़ा की साध-संगत द्वारा बराड़ा गांव के एक अति जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर दिया गया। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक बराड़ा के भंगीदास प्रवीण इन्सां व 15 मैंबर रमेश इन्सां ने संयुक्त रूप से बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में देश-विदेश में 134 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें आशियाना मुहिम के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग द्वारा अति जरूरतमंद परिवार को हाल कमरा व रसोई युक्त मकान बनाकर दिया गया है। सहायता प्राप्त करने वाले लाभार्थी गुरदेव सिंह वासी गाँव बराड़ा ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले उसका मकान गिर गया था। जिस कारण वह पड़ोसी के घर पर रह रहा था। उसने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह गिर चुके मकान को पुन: बना पाने में असमर्थ था। उसने बताया कि उसने सरकार तथा गैर सरकारी संस्थाओं को समस्या से अवगत करवाया। तब शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के स्वयसेवकों ने उसकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए मदद का हाथ बढ़ाया। मकान पाकर गुरदेव सिंह ने अति खुशी व्यक्त करते हुए पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग का तहेदिल से धन्यवाद किया है। इस मौके पर संजीव इन्सां, अजय इन्सां, आदर्श इन्सां, अजय इन्सां, महिंद्र पाल इन्सां, नरेश इन्सां, प्रमोद इन्सां, गौरव इन्सां, प्रीतम इन्सां, राजबीर इन्सां, जयपाल इन्सां, कमल इन्सां, सतीश इन्सां, अंकित इन्सां, कुमार बाबू, रेनू इन्सां, महिंद्र कौर इन्सां, परवीन इन्सां, संतोष इन्सां व सुनीता इन्सां आदि मौजूद रहे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।