अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला शहर ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के तत्वाधान में 350 बच्चों को फल, चॉकलेट, बिस्कुट, नमकीन की किट वितरित की गई। कार्यक्रम को लेकर अंबाला शहर में अग्रसेन चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि जरनैल सिंह एसडीओ पंचायती राज हरियाणा थे। ब्लॉक के भंगीदास राम सरन इन्सां व देवी दयाल इन्सां ने फूलों का बुके देकर उनका स्वागत किया। मुख्यातिथि ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना की और पूज्य गुरु जी का भी आभार जताया जो समाज व देश को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर सेवादारों ने 13000 मास्क भी विभिन्न क्षेत्रों में बांटे।
मुलाना ब्लॉक:, 800 मास्क बांटे और 50 बच्चों को दी खाने की किट
मुलाना ब्लॉक की साध-संगत द्वारा गांव झाड़ू माजरा के भट्टा कॉलोनी पर जरूरतमंद गरीब बच्चों को 50 किटे वितरित की गई। जिसमें बच्चों के खाने पीने का सामान था। इस दौरान मुख्य अतिथि सरपंच गुरनाम सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्य काबिल तारिफ हैं और मैं उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज भी सामाज में कई जरूरतमंद बच्चे ऐसे हैं जो फल, बिस्किट,चॉकलेट और नमकीन आदि खरीद कर खाने में असमर्थ हैअर्थात वह खरीद नहीं सकते और इन चीजों से वंचित हैं, ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्य सराहनीय हैं। सेवादारों द्वारा इस अवसर पर 800 मास्क भी बांटे गए। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास जय राम इन्सां, 15 मेंबर सुरिंदर इन्सां, मेजर राम इन्सां, पवन इन्सां, जोगिंदर इन्सां, बिछा राम इन्सां, राम पाल इन्सां, राकेश इन्सां, सौरव इन्सां, ममता इन्सां, मोनिका इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।