घी के दीपों की रोशनी से जगमगाया अमरजीतपुरा
- नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर झूमे श्रद्धालु
डिंग (सच कहूँ/गौरव सोनी कोटली)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी के बरनावा आश्रम में शुभ आगमन पर साध संगत में खुशी का माहौल है। इस खुशी का इजहार साध-संगत ने दीप जलाकर, मिठाईयां बांटकर रही है। वहीं मंगलवार को ब्लॉक अमरजीतपुरा की साध-संगत ने मुर्शिद-ए-कामिल के आने की खुशी में गांव कोटली के नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया। गांव कोटली में ढोल बजाकर नामचर्चा में आने का न्यौता दिया। शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक नामचर्चा में भारी तादात में साध-संगत ने शिरकत की।
वहीं मंगलवार को पूज्य गुरू जी के लाइव आकर दर्शन देने पर भी सारी साध-संगत में काफी उत्साह देखने को मिला, इस दौरान पूज्य गुरू जी ने लाइव आकर सभी को मानवता भलाई कार्य बढ़ चढ़कर करने के लिए प्रोत्साहित किया और इसी अपने घर में रहकर सुमिरन करने के लिए वचन किए। वहीं इसी दौरान पूज्य गुरु जी के यूपी आगमन की खुशी में नामचर्चा घर की आकर्षक सजावट की गई। साध-संगत ने एक दूसरे को पूज्य गुरु जी के आगमन की गले लगकर बधाई दी साथ ही मिठाई बांटी।
मानवता भलाई कार्य करने का लिया संकल्प
नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास जयचन्द इन्सां ने पवित्र नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ लगाकर की। नामचर्चा में साध-संगत हाथ उठाकर मानवता भलाई कार्य करने का संकल्प लिया। ब्लॉक भंगीदास जयचन्द इन्सां ने पूज्य गुरु जी आगमन पर सारी कायनात को बधाई दी और बताया की नामचर्चा घर की सजावट में रतनदीप इन्सां, संदीप इन्सां, भंगीदास सूचान, बलवंत इन्सां, देवराज, दीपक, सुनील इन्सां, आलोक सहित अन्य सेवादारोें खूब मेहनत की।
दीप मालाओं से सजाया पंडाल
डेरा श्रद्धालुओं द्वारा नामचर्चा पंडाल को देसी घी के दिये रौशन कर सजाया गया। इस मौके पर बहनों ने जागो निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर 25 मेंबर सुशील इन्सां, चन्दर, 15 मैम्बर सुखविन्दर इन्सां, रेशम इन्सां, गुलशन, विपिन, हुकम चंद, हरमीत इन्सां, रवि प्रकाश, बनता इन्सां, चाँद राम, पवन, संजय इन्सां, कर्ण इन्सां व सुजान बहनो में शीला इन्सां, परवीन इन्सां, निर्मला, राज इन्सां, सरोज इन्सां व ब्लॉक अमरजीतपुरा की साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।