सराहनीय कार्य की परिवार व पड़ोसियों ने प्रशंसा
पिपली (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक उमरी के गांव किशनपुरा (Sadh Sangat Kishanpura) की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों की ओर से गांव किशनपुरा से एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी पर घरेलू सामान देकर परिवार का सहयोग किया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास प्रवीण खासपुर ने बताया ब्लॉक उमरी के गांव किशनपुर से लड़की मनीषा पुत्री रविदत्त के परिवार की घरेलू आर्थिक हालात को देखते हुए साध-संगत ने जरूरत का सामान देकर परिवार की मदद की।
उन्होंने बताया की लड़की की माता का देहांत हो चुका है व परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए साध-संगत (Sadh Sangat Kishanpura) द्वारा शादी में जरूर का घरेलु सामान देकर मदद की गई है। इस दौरान साध-संगत द्वारा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक पंखा, सिलाई मशीन व गर्म कपड़े भेंट किए गए। साध-संगत द्वारा किए गए, इस सेवा कार्य की परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आसपास के निवासियों द्वारा भी भरपूर प्रशंसा की गई।
मानवता भलाई के इस कार्य दौरान मौके पर ओमप्रकाश इन्सां, 15 मैंबर कश्मीरीलाल, भंगीदास राजेन्द्र इन्सां, 15 मेम्बर मदनपाल, बाबा ईसर इन्सां, जस्सा सिंह इन्सां, रामनाथ इन्सां, ताराचंद, जय नारायण, हर्ष इन्सां, भजन इन्सां, कुलदीप इन्सां व गांव की जिम्मेवार माता बहनों सहित अन्य सेवादार भी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।