एक स्वर में बोली साध-संगत धन्य है, धन्य है, धन्य है
सच कहूँ/सुभाष, ऐलनाबाद। ऐलनाबाद ब्लॉक के गांव प्यारनगर निवासी सचखंडवासी शरीरदानी कर्म कौर इन्सां (Karma Kaur Insan) के श्रद्धांजलि स्वरूप बुधवार को निमित नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शरीरदानी कर्म कौर इन्सां के स्वजन के अलावा आस-पास के विभिन्न ब्लॉकों व गांव से भारी तादाद में साध-संगत, उनके रिश्तेदार व संगे संबंधी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक 15 मेंबर संतलाल इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ की। इसके पश्चात कविराजों ने अनेक चेतावनी प्रथाए भजन बोलकर मनुष्य जीवन से रूबरू करवाया।
इसके उपरांत पूज्य गुरु जी के रिकॉर्डिड पावन वचन चलाए गए जिसे उपस्थित साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान सचखंडवासी कर्म कौर इन्सां को श्रद्धांजलि देते हुए विभिन्न ब्लॉकों के जिम्मेवारों व 45 मैंबरों ने कहा कि सचखंडवासी जीते जी जहां मानवता भलाई कार्यों में सबसे आगे रहती थी, वहीं मरणोपरांत भी उन्होंने देहदान कर मानवता पर बड़ा उपकार किया है। जिम्मेवारों ने कहा कि ऐसी रूह को हम सिर्फ धन्य है, धन्य है, धन्य है, ही कह सकते है।
उन्होंने कहा कि माता कर्म कौर इन्सां (Karma Kaur Insan) खुद तो डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ी ही, साथ में पूरे परिवार व आस-पास के लोगों को भी मानवता भलाई कार्यों के साथ जोड़ा। सचखंडवासी के पुत्र करनैल सिंह इन्सां आज भी ब्लॉक ऐलनाबाद में ब्लॉक भंगीदास की सेवा कर रहे है। इसके अलावा उनके दूसरे पुत्र गुरमेल सिंह व बेटी जागीर कौर इन्सां भी मानवता भलाई कार्यो में जुटे हुए है।
अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे उपस्थित साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। इस अवसर पर एसबीएस सेवादार पवन खां इन्सां, 45 मैंबर सहदेव इन्सां, मनोज इन्सां, सरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां, सरसा 15 मैंबर सुरेंद्र ठकराल इन्सां, ब्लॉक रामपुर थेड़ी-चक्का से गुरपाल सिंह नंबरदार, 15 मेंबर तार सिंह इन्सां, नवतेज सिंह, जिम्मेवार जंग सिंह इन्सां सहित बड़ी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।