साध-संगत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए कर रही मानवता भलाई के कार्य
सच कहूँ/सुरेश गर्ग, श्री मुक्तसर साहब। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक श्री मुक्तसर साहब के जोन नं: 1 की साध-संगत ने गोनियाना रोड के एक आर्थिक पक्ष से कमजोर व्यक्ति का मकान बना कर दिया। इस संबंधी जानकारी देते 45 मैंबर पंजाब रवि इन्सां, जोन नं: 1के भंगीदास भुपिन्दर मोंगा इन्सां, ब्लॉक 15 मैंबर कुलबीर सिंह इन्सां, केवल कृष्ण इन्सां, हरदीप सिंह इन्सां, बलविन्दर सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते साध-संगत अपने अपने ब्लाकों में अनेकों मानवता भलाई के कार्य कर रही है।
ब्लाक श्री मुक्तसर साहब की साध-संगत भी पूरी मेहनत से मानवता की सेवा कर रही है। पूज्य गुरू जी की तरफ से चलाई जा रही आशियाना मुहिम के अंतर्गत ब्लॉक की साध-संगत ने गोनियाना रोड गली नं: 28 के दौलत राम पत्र कश्मीर लाल को मकान बना कर दिया। उन्होंने बताया कि दौलत राम की आर्थिक हालत बहुत कमजोर है और वह मेहनत मजदूरी करता है। उसकी पत्नी भी मजदूरी करती है। जिम्मेवारों ने बताया कि दौलत राम के घर की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई थी। उक्त परिवार को हमेशा बारिश के दिनों में घर में पानी भरने का भय सताता रहता था। दौलत राम ने ब्लॉक श्री मुक्तसर साहब के जोन नं: 1की साध-संगत से मकान बनाकर देने की अपील की तो जोन के भंगीदास भुपिन्दर मोंगा इन्सां ने ब्लॉक के जिम्मेवारों से मकान बनाने के लिए कहा तो जिम्मेवारों ने ब्लॉक की साध-संगत की सहायता से पूरा घर बनाकर दिया।
सेवाकार्य में इन मिस्त्रियों का रहा सहयोग
जसकरन सिंह इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, सेवादार बंटी इन्सां, गुरविन्दर इन्सां, पवन इन्सां, अशोक कुमार इन्सां, सन्दीप कुमार इन्सां, धीरज इन्सां, संत लाल इन्सां, सुरजीत सिंह इन्सां, चिमन लाल इन्सां, अमृत पाल इन्सां, सुभाष इन्सां, सुनील इन्सां, मुकेश इन्सां और ब्लॉक की बहनों के अलावा साध-संगत ने सेवा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।