विभिन्न ब्लॉकों की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चाएं आयोजित, नामचर्चाओं में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत
-
साध-संगत ने की कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी की गई हिदायतों की पालना
-
80 वर्षीय बुजुर्ग माता ने सेवा में दिखाई अपनी रुचि
लहरागागा(सच कहूँ/राज सिंगला)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन अवतार माह ब्लॉक लहरागागा की ओर से नामचर्चा घर में धूमधाम से मनाया गया। नामचर्चा में पहुंची साध-संगत में भारी उत्साह नजर आ रहा था। लहरागागा ब्लॉक के गांवों से साध संगत भारी तादाद में नामचर्चा में पहुँची हुई थी। साध-संगत में खुशी का माहौल था। पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक लहरागागा के अधीन आते गांव कालबंजारा की तरफ से जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।
ब्लॉक भंगीदास बलवंत सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। कविराजों ने पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन साध-संगत को पढ़ सुनाए। जिम्मेवारों ने कहा कि यह पूरा अगस्त महीना साध-संगत पावन अवतार माह के रूप में मनाती है। साध-संगत डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 135मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा आगे रहती है। उन्होंने कहा कि इंसानियत के नाते हमारा यह पहला फर्ज बनता है कि देश में जो भी लोक भलाई के काम होते हैं, उनमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना ही पूज्य गुरू जी की ने हमें सिखाया है।
इस मौके प्रसिद्ध समाज सेवीं एडवोकेट वरिन्दर गोयल ने अपने साथियों के साथ नामचर्चा में अपनी हाजरी लगवाई। इस मौके 45 मैंबर रत्न लाल इन्सां, 25 मैंबर ओम प्रकाश, 25 मैंबर सुखवीर इन्सां, 15 मैंबर गुरजंट सिंह इन्सां, 15 मैंबर मलकीत सिंह जेई, 15 मैंबर गुलजारी लाल, गुरप्रीत इन्सां, गुरदीप इन्सां, 15 मैंबर राम स्वरूप इन्सां, गुरमेल इन्सां, अमरीक इन्सां, जगराज इन्सां, रजिन्दर इन्सां, राकेश कुमार, दर्शन सिंह इन्सां, बलवान इन्सां, जीवन कुमार इन्सां, तेजा सरपंच, भोला इन्सां व भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।