- पार्किंग स्थल में लगाए छायादार व औषधीय पौधे
सच कहूँ/अनिल
गोरीवाला। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत लगातार 156 मानवता भलाई कार्यों में जुटी हुई है। इन्हीं कार्यों के तहत डेरा अनुयायी अपने-अपने गांवों के अंतर्गत आने वाले डेरा सच्चा सौदा के आश्रमों की सार-संभाल और मुरम्मत कार्यों में जुटे हुए हैं। दारेवाला के अंतर्गत आने वाले निर्भयसर धाम चोरमार खेड़ा में साध-संगत खेती बाड़ी के साथ आश्रम की सार संभाल कर रही है।
सेवादार द्वारा नामचर्चा पंडाल के साथ पार्किंग स्थल को इंटरलॉकिंग द्वारा बड़े भव्य ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है। वही पार्किंग स्थल के साथ छायादार,ओषधि युक्त,फलदार पौधे भी रोपित किए गए हैं। जगतार सिंह इन्सां व इकबाल सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरुजी द्वारा मानवता को समर्पित 156 मानवता भलाई के कार्यों के साथ जिम्मेवार कमेटी द्वारा ब्लॉक से संबंधित आश्रम की खेती योग्य भूमि व आश्रमों की सार संभाल की जिम्मेदारी भी अपनी कंधों पर ली है।
इसी के अनुसार गांव मलिकपुरा, मट्टदादू, मिठड़ी, चोरमार खेड़ा, जंडवाला जाटान, ओढ़ा के सेवादार भाई-बहनें दिन रात सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। आश्रम की भूमि में उपजी फसल, फलदार पौधों, सब्जियों में से सेवादार खरपतवार निकालने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस सेवा कार्य में मिस्त्री काला सिंह इन्सां, गेंजा सिंह इन्सां, राजवीर सिंह इन्सां, जगदीप सिंह इन्सां, प्रेमी सेवक साधू सिंह इन्सां, राज सिंह इन्सां, गुरमेल सिंह इन्सां, राम सिंह इन्सां, हवलदार सिंह इन्सां व सेवादार भाई-बहन मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।