महाराष्ट्र की साध-संगत का साल 2020 रहा मानवता भलाई कार्यों को समर्पित

Blood-Donation--Maharashtra

 (Blood Donation in Maharashtra)

सच कहूँ/के शायना महाराष्ट्र । डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा चलाए जा रहे देश भर में 134 मानवता भलाई के कार्यों को साध संगत तन-मन-धन से कर रही है। अपने सतगुरु की प्रेरणा पर चलते हुए महाराष्ट्र की साध-संगत का वर्ष 2020 पूरी तरह से मानवता भलाई के कार्यों को समर्पित रहा। महाराष्ट्र के 45 मैंबर भाई गुरूदयाल इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2020 को शाह सतनाम जी परमसुख आश्रम क्लोते मोकाशी मुंबई में ब्लॉक पुणे मुंबई की तरफ से एक विशाल खून दान कैंप लगाया गया ,इस खून दान कैंप में 180 यूनिट खून दान किया गया।

  • इसी तरह नागपुर की साध-संगत द्वारा खून दान कैंप लगाकर 172 यूनिट खून दान किया गया।
  • शाह सतनाम जी सुखदपुर धाम फल्टन आश्रम में भी रक्तदान कैंप लगाया, जिसमें 60 यूनिट रक्तदान किया गया।
  • इसी तरह महाराष्ट्र की साध-संगत द्वारा पूरे वर्ष में कुल 412 यूनिट रक्तदान किया गया।

फ्री मैडीकल चैकअप कैंप लगाया, जिसके तहत 150 मरीजों की जांच की गई

मार्च में देश में आई बड़ी विपदा कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र की साध-संगत ने राशन वितरित, सैनिटाइजर और मास्क बांटने में अपना अहम योगदान दिया। नागपुर, गडचिरोली, आटपाडी, किशन नगर, धनोरा, मुंबई, पुणे और फल्टन की साध-संगत ने 737 परिवारों को 2 महीने तक राशन बांटा। सिंतबर 2020 में पुणे की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने जन कल्याण मुहिम के तहत आदि नगर, नजदीक गणेश कोडवां में फ्री मैडीकल चैकअप कैंप लगाया, जिसके तहत 150 मरीजों की जांच की गई और फ्री दवाइयां बांटी गई।शाह सतनाम जी परमसुख आश्रम मुंबई, ब्लॉक पुणे, धनोरा और नागपुर की साध-संगत के द्वारा जननी सत्कार मुहिम के तहत 50 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया और सच्ची शिक्षा मुहिम के तहत जरूरतमंद 72 बच्चों को स्कूल के लिए बूट और किताबें बांटी गई।

Maharashtra-Blood-Donation

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ब्लॉक की साध-संगत द्वारा एक अनाथ आश्रम में 7 राशन किट वितरित की गई

साल 2020 अगस्त महीना जोकि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 15 अगस्त को जन्म भंडारा पूरे देश की साध संगत पेड़ पौधे लगाकर मनाती है, इसी पौधारोपण मुहिम के तहत महाराष्ट्र की साध-संगत ने 6890 पौधे लगाए। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ब्लॉक की साध-संगत द्वारा एक अनाथ आश्रम में 7 राशन किट वितरित की गई। और धनोरा ब्लॉक की साध-संगत ने सरकारी हस्पताल में दाखिल 30 जरूरतमंद मरीजों को फल व आहार बांटे।

45 मैंबर भाई गुरुदयाल इन्सां, अमोल बनसोडे, सुनील मोरे, विक्रम पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि 2020 साल के आखिर में एक 80 साल के जरूरतमंद बुजुर्ग दंपत्ति परिवार को साध संगत द्वारा आशियाना मुहिम के तहत एक मकान बना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि साल 2020 में महाराष्ट्र की साध-संगत, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ,भंगीदास, 15 मैंबर, 25 मैंबर, सुजान बहनें आदि सबने मिलकर इस सेवा में सहयोग दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।