सच कहूँ/सुभाष, ऐलनाबाद। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष में ब्लॉक ऐलनाबाद के गाँव तलवाड़ा खुर्द के सेवादारों ने ईट भट्टों पर काम कर रहे जरूरतमंद लोगों को कपड़े व शूज वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का सराहनीय कार्य किया है। डेरा अनुयायियों के इन कार्यो की समाज के बुद्धिजीवियों ने काफी प्रशंसा की और सेवादारों को सच्चे समाज सुधारक की संज्ञा दी। गांव तलवाड़ा खुर्द के सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए तलवाड़ा खुर्द के सेवादारों ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह पर ईट भट्टों पर कार्यरत मजदूरों को कपड़े व शूज वितरित किए हैं।
जारी रहेंगे मानतवा भलाई कार्य: राजकुमार
ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां ने कहा कि ऐलनाबाद ब्लॉक की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए ईंट-भट्ठें पर काम करने वाले तकरीबन 60 मजदूरों, उनके बच्चों को गर्म कपड़े व शूज वितरित किए है। उन्होंने कहा कि आगे भी परहित के ये कार्य जारी रहेंगे।
नामचर्चा में गाया गुरुयश
रानियां (सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवातार माह की खुशी की ब्लाक रानियां-चामल की ब्लाक स्तरीय नामचर्चा बुधवार को ब्लाक के गांव मंगाला में संपन्न हुई। नामचर्चा का आगाज ब्लाक भंगीदास जयदयाल इन्सां ने पावन नारा लगाकर किया। हरियाणा के 45 मैंबर पूर्ण चंद इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 137 कार्यों के बारे में साध संगत को बताया। इस अवसर पर 25 मैंबर मुंशी राम इन्सां, रांझाराम, राजकुमार इन्सां, दर्शन हांडा, जगदेव इन्सां, बलदेव इन्सां, मलकीत, भजन लाल इन्सां, लोकेश कुमार, हरपाल सिंह इन्सां, मानाराम इन्सां, सतपाल काका, सुनील बजाज इन्सां, गुलशन इन्सां उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।