साध-संगत ने कोरोना योद्धाओं को बांटे फ्रूट, किया सैल्यूट

welfare-work

 सत्कार सहित सैल्यूट कर कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला

सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल बरनाला। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र वचनों के अंतर्गत ब्लॉक महल कलां अधीन आते गांव टल्लेवाल की साध-संगत की ओर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्लफेयर फोर्स विंग के सेवादारों के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ फ्रंट लाईन में लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को फ्रÞूट बाँट कर सैल्यूट कर सम्मानित किया गया। पूूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से समय समय पर मानवता के लिए कहर बन कर आईं आपदाओं के साथ निपटने के लिए हमेशा अग्रणी रोल निभाया जाता है, जिससे मानवता को बचाया जा सके।

 साध-संगत ने अरदास कर समूह लोगों की तंदरुस्ती की की कामना

इसी उद्देश्य पर चलते पूज्य गुरू जी की ओर से समूह मानवता पर आई आपदा से लड़ने के लिए अपनी पाँचवी शाही चिट्ठी में कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंट लाईन पर लड़ रहे डॉक्टरों, सेहत कर्मियों, पुलिस कर्मचारियों और एम्बूलैंस ड्राईवरों को फल बांटकर सैल्यूट करने के पवित्र वचन फरमाए थे। जिसके अंतर्गत देश-विदेश में बसती समूह साध-संगत की ओर से कोरोना वॉरियर्स को फ्रÞूट बाँटकर सैल्यूट किये जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी को आगे बढ़Þाते आज ब्लॉक महल कलां के गांव टल्लेवाल की समूह साध-संगत ने गाँव के प्राथमिक हैल्थ सैंटर में सेहत विभाग को फलों की टोकरियां बांटने के बाद सत्कार सहित सैल्यूट कर सम्मान किया।

जिम्मेवारों ने बताया कि फलों की टोकरियों में साध-संगत ने केला, अंगूर, चीकू, नीबू के अलावा पूज्य गुरू जी के दिशा-निर्देशों में तैयार किया गया काढ़ा कोरोना योद्धाओं को बांटा गया है जो इनकी सेहत को तंदरुस्त रखने में सहायक होगा और पूज्य गुरू जी के पावन वचनों मुताबिक साध-संगत की तरफ से किया गया सैल्यूट इनके हौसले को महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए और ज्यादा ताकत बख्शेगा। साध-संगत ने कुल मालिक के चरणों में अरदास कर सेहत विभा सहित समूह लोगों की तंदरुस्ती की कामना भी की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।