पूज्य गुरु जी के आह्वान पर 138वें मानवता भलाई कार्य के तहत बढ़ाया कदम
-
नामचर्चा में गाया गुरुयश, जरूरतमंद परिवार को दिया राशन
गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 138 मानवता भलाई कार्यों के तहत पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी गुरूसर धाम में ब्लॉक श्रीगुरूसरमोड़िया की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों व साध-संगत द्वारा पूज्य गुरुजी द्वारा आठवें शाही पत्र में किए गए आह्वान के तहत 57 बच्चों को मिठाई, बिस्कुट, चिप्स, टॉफियां आदि खाने के सामान की किटें भेंट की गई।
ब्लॉक के 15 मैम्बर सोहन सिंह इन्सां व राजेन्द्र कम्बोज इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरूजी ने आठवें शाही पत्र में निर्धन, अनाथ बच्चों को खाने का सामान उपलब्ध करवाने का आह्वान किया था। जिसके तहत ब्लॉक श्रीगुरूसरमोड़िया की साध-संगत द्वारा आज नामचर्चा के दौरान 57 बच्चों को खाने के सामान की किटें वितरित की गई। वहीं अयालकी निवासी 15 मैम्बर सोहन सिंह इन्सां के परिवार की तरफ से अयालकी गांव के एक अति जरूरतमंद परिवार को राशन भी दिया गया है। इससे पूर्व ब्लॉक की मासिक नामचर्चा का आयोजन किया गया। प्रेमी रणजीत सिंह इन्सां ने विनती का शब्द बोलकर नामचर्चा का आगाज किया।
वहीं कविराज भाइयों पवन इन्सां, रजीराम इन्सां, देवेन्द्र सिंह इन्सां, बख्शीश इन्सां, आकाशदीप इन्सां, कुलदीप इन्सां, नन्दलाल इन्सां, गुरजन्ट सिंह इन्सां, रामप्रताप इन्सां, प्रवेश इन्सां आदि कविराजों ने पवित्र ग्रन्थों में से गुरूयश गाया। तत्पश्चात सृष्टि के भले के लिए दस मिनट का सिमरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। इस अवसर पर 15 मैम्बर सोहन सिंह इन्सां, राजेंद्र कम्बोज इन्सां, भोला सिंह इन्सां, मनोहर लाल इन्सां, कृष्णलाल इन्सां, रामप्रताप इन्सां, विनोद इन्सां, जोगिंदर सिंह इन्सां, नायब सिंह इन्सां, अशोक इन्सां आदि ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत उपस्थित रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।