-नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत
-जिम्मेवारों ने साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए किया प्रेरित
मलोट/लम्बी। (सच कहूँ/मेवा सिंह) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालुओं द्वारा निस्वार्थ भावना से 142 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत गत दिवस डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में हुई ब्लॉक लम्बी और कबरवाला ब्लॉकां की सांझी मासिक ब्लाक स्तरीय नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक लम्बी के जिम्मेवारों ने 10 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार बांटा गया। इससे पहले ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में कवीराजों द्वारा पवित्र ग्रन्थों में से शब्द बोलकर गुरू महिमा का गुणगान किया गया और संतों-महात्माओं के अनमोल वचन भी पढ़कर सुनाए गए।
ब्लॉक लम्बी के भंगीदास गुरमेज सिंह इन्सां ने साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस मौके ब्लॉक भंगीदास गुरमेज सिंह इन्सां, कबरवाला ब्लॉक के भंगीदास सुलक्खन सिंह इन्सां, ब्लॉक लम्बी के 15 मैंबरों में दर्शन सिंह इन्सां, हरजी राम इन्सां, गुरतेज सिंह इन्सां, जगसीर सिंह इन्सां, गुरमीत सिंह इन्सां, कबरवाला ब्लॉक के 15 मैंबर गुरप्रीत सिंह इन्सां, जिला सुजान बहन परमजीत कौर इन्सां, सुखजीत कौर इन्सां, ब्लॉक सुजान बहन, वीरपाल कौर इन्सां, जिम्मेवार सेवादार, गांवों के भंगीदास, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार और दोनों ब्लॉकां के अलावा ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने भी नामचर्चा में शिरकत की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।