Aashiyana Campaign: गांव धालेवाला में 20 घंटे चला सेवाकार्य
श्रीगंगानगर ((सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर डेरा सच्चा की आशियाना मुहिम के तहत ब्लॉक की साध संगत ने एक जरूरतमंद परिवार को मकान बना कर दिया है। लगभग 20 घंटे तक चल सेवा कार्य के दौरान सैंकड़ों सेवादारों ने आहुति डालते हुए मकान निर्माण कार्य को पूरा किया। जरूरतमंद परिवार का मकान बनता देख सैकड़ो ग्रामीण निर्माण स्थल पर पहुंचे और साध संगत को साधुवाद कहा। Sri Ganganagar News
राजस्थान प्रदेश कमेटी के सेवादार 85 मेंबर गोकुल इंसान ने बताया कि धालेवाला गांव निवासी एक जरूरतमंद परिवार श्रीमती सरबती देवी पत्नी साहब राम निवासी 2 एच श्रीगंगानगर ने डेरा सच्चा सौदा हेल्पलाइन पर अपने जर्जर मकान को बना कर देने का आवेदन किया था। इसके बाद साध संगत ने परिवार की आर्थिक स्थिति व घर की जर्जर हालत को देखते हुए मकान बनाकर देने का निर्णय लिया और रविवार सुबह धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पावन इलाही नारा लगाते हुए सेवा कार्य शुरू कर दिया।
भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए सेवा कार्य में जुटे रहे सैकड़ों सेवादार | Sri Ganganagar News
भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए सैकड़ों सेवादारों व राजमिस्त्री लगातार सेवा कार्य में जुटे रहे। देखते ही देखते जोश से लवरेज सेवादारों ने लगभग 20 घंटे में ही दो कमरों का मकान बनाकर तैयार कर दिया। सेवा क के इस पुनीत कार्य का नेतृत्व राजस्थान 85 मेंबर रामचंद्र चौपड़ा, गोकुल इन्सां, सोहन लाल , पुरुषोत्तम बहल, दर्शन लाल बिलंदी, राज चोपड़ा, सरस्वती इन्सां, रेणु मोंगा व सीमा इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादार उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News
शरीरदानी माता मूर्ति देवी इन्सां को दी श्रद्धांजलि