सच कहूँ/राजू
ओढां। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव बप्पां के नामचर्चा घर में धूमधाम से आयोजित हुई। इस दौरान बड़ी संख्या मेंं साध-संगत ने शिरकत कर गुरुयश का लाभ उठाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ की। तदुपरांत कविराजों ने खुशी प्रथाए भजनों एवं कव्वालियों के जरिए साध-संगत को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास ने साध-संगत को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पावन भंडारे पर साध-संगत शाह सतनाम जी धाम में बढ़-चढ़कर खुशी मनाएं। इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है।
ऐसे में साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनानुसार पशु-पक्षियों के लिए चोगे-पानी का प्रबंध करना है। उन्होंने साध-संगत से आह्वान करते हुए कहा कि अपने-अपने गांवों में ऐसे लोगों की पहचान करें जो जरूरतमंद हों। ताकि उनकी राशन या अन्य यथासंभव मदद की जा सके। इस दौरान साध-संगत ने हाथ खड़े कर प्रण लिया कि वे पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर शत-प्रतिशत अमल करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे। इस अवसर पर 45 मेंबर राकेश इन्सां, रामपाल इन्सां, बहन इंदू व मीनू इन्सां ने भी साध-संगत से मानवता भलाई कार्यांे को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।