साध-संगत सावधान रहे, अफवाहों में ना आए

Dera-Sacha-Sauda sachkahoon

सरसा। कुछ लोग साध-संगत को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के हत्थकंडे अपनाते रहते हैं। वह डेरा सच्चा सौदा के व पूज्य गुरू जी के हितैषी होने का भी दावा करते हैं। परंतु साध संगत अच्छी तरह से जानती है कि इस तरह के लोगों की ओछी हरकतों के कारण पूज्य पिता जी के केसों व डेरा सच्चा सौदा का बहुत नुकसान हो रहा है ऐसे मौकापरस्त लोग समय-समय पर साध-संगत को भ्रमित करने का प्रयास करते रहते हैं। साध-संगत ऐसे लोगों के झांसे में न आए और सतगुरु के बताए रास्ते पर चलते रहें। पूज्य हजूर पिता जी चिट्ठियों के माध्यम से हमें समय-समय पर सचेत भी करते रहे हैं। साध-संगत किसी के बहकावे में न आए। सतगुरु के बताए प्यार मोहब्बत व मानवता भलाई के रास्ते पर एकता से अडिग होकर चलते रहें।

प्रबंधकीय समिति, डेरा सच्चा सौदा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।