रोहतक में उमड़ी साध-संगत, सतगुरु पर दर्शाया अद्भुत अटूट विश्वास

Sadh-Sangat gathered in Rohtak sachkahoon

साध-संगत ने 130 जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कंबल

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में रोहतक जोन द्वारा पुरानी आईटीआई मैदान में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में साध-संगत ने मानवता भलाई के 135 कार्यों को तीव्र गति से करने का संकल्प दोहराया और 130 जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने भी नामचर्चा में शिरकत की।

रोहतक जिला ब्लॉक कमेटी के जिम्मेवारों ने बताया कि प्रतिवर्ष पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना महाराज का पावन अवतार दिवस साध-संगत धूमधाम से मनाती है। इसी क्रम में इस नामचर्चा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर साध-संगत ने एकजुटता के साथ पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर अटूट विश्वास विश्वास व्यक्त करते हुए दोनों हाथ ऊपर उठाकर मानवता भलाई के मार्ग पर निरंतर चलने का संकल्प दोहराया। नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत की अद्भुत श्रद्धा भावना और अनुशासन की स्थानीय लोगों ने भी भरपूर प्रशंसा की।

बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत जरूरतमंदों को राशन देना, निराश्रयों के मकान बनवाना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, नशे और बुराइयां छोड़ने के लिए प्रेरित करना, रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान और शरीरदान सहित मानवता भलाई के 135 कार्य लगातार कर रही है। कोविड-19 के मद्देनजर साध-संगत ने नामचर्चा में मास्क, सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंस का खास तौर पर ध्यान रखा। कविराज भाइयों ने भक्तिमय भजनों के माध्यम से समां बांध दिया।

इस अवसर पर नामचर्चा में दरबार से संदीप अन्नू इन्सां, राजेंद्र इन्सां चीका, विजय इन्सां जींद, गुरदीप इन्सां, रमेश वर्मा इन्सां, फौजी धर्मवीर इन्सां, ओमपाल इन्सां, बहन निर्मल इन्सां, संतोष इन्सां, आशा इन्सां, शशि इन्सां प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।