सचखंडवासी पवन कुमार इन्सां ने पूरा जीवन मानवता के लेखे लगाया : हरचरन सिंह इन्सां (Netradani Pawan Kumar Insan)
मलोट(सच कहूँ/मनोज)। ब्लॉक मलोट के 15 मैंबर और अथक सेवादार नेत्रदानी पवन कुमार इन्सां (काला) पुत्र स्व: हरी चंद निवासी मंडी हरजी राम नमित्त नामचर्चा डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में हुई, जिसमें भारी संख्या में साध-संगत, रिश्तेदार, राजनीतिक और धार्मिक गणमान्यजनों ने शिरकत कर अंतिम श्रद्धांजलि दी। नामचर्चा की शुरूआत शहरी भंगीदास विकास इन्सां ने की। इस मौके कविराजों ने शब्दवाणी की व डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन भी पढ़कर सुनाए गए।
45 मैंबर पंजाब हरचरन सिंह इन्सां ने अथक सेवादार सचखंडवासी नेत्रदानी पवन कुमार इन्सां की जीवनी पर रौशनी डालते कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन मानवता के लेखे लगाया और डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां द्वारा चलाए 134 मानवता भलाई कार्यों में अधिक से अधिक सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जीते-जी पूरी सेवा की और मरणोंपरांत भी नेत्रदान कर महान हो गए।
इस मौके परिवारिक मैंबर सुरिन्दर इन्सां, रानी, तरसेम चंद, राकेश कुमार के अलावा 45 मैंबर गुरदास सिंह इन्सां, राहुल इन्सां, बहन किरण इन्सां, बहन शिमला इन्सां के अलावा ब्लॉक मलोट के जिम्मेदार रमेश ठकराल इन्सां, प्रदीप इन्सां, सत्तपाल इन्सां, शंभू इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, गोपाल इन्सां, ब्लाक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, आज्ञा कौर इन्सां, नगमा इन्सां, सुमन इन्सां के अलावा ब्लॉक गिद्दड़बाहा, ब्लाक कबरवाला, ब्लाक कोटभायी के जिम्मेवारों के अलावा सुभाष गूम्बर इन्सां, नानक चंद इन्सां, केशव सिडाना, सन्दीप वर्मा के अलावा भारी संख्या में साध -संगत मौजूद थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।