फ्रैंडली मैच खेल रहे हैं अकाली व कांग्रेस पार्टी: केजरीवाल

  • केजरीवाल ने माझा में डाला डेरा, कांग्रेस व अकाली दल को कोसा

AmritSar, SachKahoon News:  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सात दिवसीय दौरे पर पंजाब पहुंच गए हैं। टांगरा में आयोजित माझा फतेह रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल कांग्रेस व शिअद पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा ये दोनों दल फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में बादल और कैप्टन मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बादल और कैप्टन हर हालत में आम आदमी पार्टी को सत्ता से दूर रखना चाहते हैं, इसीलिए आने वाले समय में यह दोनों पार्टियों एक-दूसरे पार्टी के शक्तिशाली उम्मीदवारों के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार खड़े करने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं परंतु पंजाब के लोग इस बार चुनाव नहीं बल्कि धर्म युद्ध लड़ने जा रहे हैं पंजाब में भ्रष्टाचारियों और तस्करों की सत्ता को सदा के लिए समाप्त करने का मन बना चुके हैं। केजरीवाल माझा में 14 दिसंबर तक रहेंगे और कई छोटी-बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब विधानसभा के आगामी चुनाव किसी जंग से कम नहीं होगा। इस जंग में राज्य का एक-एक नागरिक हिस्सा लेकर लूटपाट व गुंडागर्दी करने वाली सत्ता को उखाड़ फेंकेगा। बदलाव के लिए आज पंजाब के लोग पूरी तरह एकजुट हो गए हैं।