Body Donation: जैतसर (पवन नंदा)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी, श्रीविजयनगर ब्लॉक के वार्ड नंबर 22 निवासी, 80 वर्षीय लाजवंती देवी इन्सां ने अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर, शनिवार को कुल मालिक सतगुरु के चरणों में सचखंड को प्रस्थान किया। दिवंगत लाजवंती इन्सां के परिवार ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से चलते हुए, उनका पार्थिव शरीर आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मोहरी शाहाबाद (कुरुक्षेत्र) को चिकित्सा शोध कार्यों हेतु दान कर दिया। Anupgarh News
सचखंडवासी के निवास स्थान से श्रद्धा भाव के साथ “धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा” के इलाही नारे और अरदास के शब्दों के बीच, फूलों से सुसज्जित एंबुलेंस में उनका पार्थिव शरीर रवाना किया गया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों ने “शरीरदानी लाजवंती इन्सां अमर रहे” के नारे लगाते हुए उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
इस पुण्य कार्य में सचखंडवासी के पुत्र जोगेंद्र गिलोत्रा इन्सां, पोत्र अखिल गिलोत्रा इन्सां, वार्ड पार्षद रंजना धुड़िया, समाजसेवी श्याम लाल टिना, ब्लॉक श्रीविजयनगर के जिम्मेवार मनीष इन्सां, प्रेमी सेवक हरीश इन्सां, भीम इन्सां सहित अनेक रिश्तेदार और ब्लॉक जैतसर व श्रीविजयनगर के सेवादारगण उपस्थित रहे।
बेटियों और पोतियों ने निभाई कंधा देने की परंपरा | Anupgarh News
डेरा सच्चा सौदा की ‘बेटा-बेटी एक समान’ मुहिम के तहत, सचखंडवासी की पुत्रियाँ बीमला इन्सां, पुष्पा इन्सां, नेहा इन्सां, शिवानी इन्सां तथा पोती निकिता इन्सां, दिशिता, नैनी, वर्तिका और चारु ने लाजवंती इन्सां की अर्थी को कंधा देकर सामाजिक समरसता और समानता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पहल की क्षेत्रवासियों और मोहल्लावासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा बताया।
सामाजिक प्रतिनिधियों ने जताया आभार | Anupgarh News
श्रीविजयनगर के वर्तमान जनप्रतिनिधियों और समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवारजनों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मानवता की सेवा के इस पुनीत कार्य में योगदान देकर समाज के लिए एक नई मिसाल पेश की।