कोरोना की चपेट में आए सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

मुंबई। देश में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर बेकाबू होता जा रहा है। इस बीच महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सचिन ने स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी दी। हालांकि, सचिन के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद 47 साल के सचिन तेंदुलकर ने कहा कि हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है। इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूँ। मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूँ। सचिन से पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने दिशा निर्देश का पालन करते हुए कोरोना को मात दी थी। वहीं भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुर्रन और स्पिनर आॅलराउंडर मोइन अली भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में इंडिया लीजेंड्स को वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज का खिताब जिताया था। सचिन इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबले में सचिन ने 30 रन बनाए थे। इस प्रतियोगिता में सचिन तेंदुलकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने सात मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 233 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 139 का रहा था। सचिन के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद से ही उनके बेहतर स्वास्थ और जल्दी ठीक होने की कामना की जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होकर वापसी करने की शुभकामनाएं दी गई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।