जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदान आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक शुरू हो गया। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदाता मतदान शाम छह बजे तक सकेंग। इस दौरान पांच करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सुबह हल्की ठंड के बीच लोगों मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया और सुबह मतदान शुरू होते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइने लग गई।
सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश पुरोहित ने मतदान किया और इसके बाद सभी मतदाताओं से मतदान के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्र पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये ताकि युवा मतदाता अपना वोट डालने के बाद सेल्फी ले सके। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सबसे ज्यादा लाइक वाली सेल्फी के लिए पुरस्कृत भी किया जायेगा।
निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग प्रतिबद्ध है और 26 हजार से अधिक मतदान केन्द्रों कैमरे की निगरानी में होंगे। आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये है जहां मतदाताओं का स्वागत के लिए रेड लाल कारपेट बिछाई गई हैं। इस चुनाव में राज्य की 200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों के लिए 1860 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया। इस चुनाव में सत्तारुढ़ कांग्रेस, मुख्य विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) , बहुजन समाज पार्टी (बसपा) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भारत आदिवासी पार्टी, जननायक जनता पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी सहित करीब अस्सी पार्टियों के उम्मीदवार एवं करीब 730 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
वहीं राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता समझदार है, वह राज्य और अपने हित में सही फैसला लेगा। पायलट ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे, तो 2018 में तो कठिन दौर था। लेकिन इसबार तो हम सरकार में हैं और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम फिर सरकार बनाएंगे इसको लेकर आश्वस्त हैं। Rajasthan Election 2023
यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने की विधानसभा से पारित पांच विधेयकों को मंजूरी देने की अपील