मानवता की सेवा के लिए कृष्णा इन्सां के पार्थिव शरीर को किया दान
Body Donation: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जीते जी मानवता भलाई कार्य तो करते ही हैं, मरणोंपरांत भी अपने पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर जाते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी शोध कार्य कर सके। मानवता की सेवा का ऐसा ही उदाहरण पेश किया एमएसजी कॉम्पलेक्स निवासी 74 वर्षीय सचखंडवासी माता कृष्णा देवी इन्सां ने। कृष्णा देवी इन्सां के पार्थिव शरीर को सरस्वती मेडिकल कॉलेज उन्नाव, लखनऊ को दान किया गया। Sirsa News
लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में मेडिकल रिसर्च करेंगे विद्यार्थी
इस मौके पर शरीरदानी के परिजनों व रिश्तेदारों सहित ब्लाक के जिम्मेवार व साध संगत मौजूद रही। सचखंडवासी माता कृष्णा देवी इन्सां केबेटे राजेश इन्सां सच कहूँ स्टॉफ के सदस्य हैं और विज्ञापन विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। राजेश इन्सां व उनके भाई राकेश इन्सां ने बताया कि उनकी माता जी ने जीते जी शरीरदान का प्रण लिया हुआ था। सचखंडवासी माता कृष्णा इन्सां की अर्थी को उनकी बेटी व पुत्रवधुओं ने कंधा दिया। सचखंडवासी कृष्णा इन्सां को अंतिम विदाई देते हुए साध-संगत ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाया और अरदास बोली।
फूलों से सजी एंबुलेंस में माता कृष्णा देवी के पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। साध संगत ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, कृष्णा देवी इन्सां तेरा नाम रहेगा’, ‘शरीरदानी कृष्णा देवी इन्सां अमर रहे’ इत्यादि नारे लगाकर उन्हें अतिम विदाई दी। इस अवसर पर 85 मैंबर सुरेश इन्सां, 15 मैंबर खुशहाल इन्सां, सतीश मेहता, जितेंद्र इन्सां, ज्ञान सिंह इन्सां, राम स्वरूप इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, 85 मैंबर बहन प्रेम इन्सां, श्रृति इन्सां, हरदीप इन्सां व अन्य मौजूद रहे। Sirsa News
गुमशुदा मानसिक विमंदित का सहारा बने डेरा सेवादार, परिजनों की तलाश जारी!