जल्द खुलेंगे स्कूल-कॉलेज : कंवरपाल गुर्जर
हमारे पर कुछेक खबरें आर्इं कि निजी स्कूल बच्चों से फीसों की डिमांड कर रहे हैं तो हमने इस पर स्कूलों को फीस मांगने से रोका। लेकिन स्कूलों की दलील सुनने के बाद सरकार ने निर्णय लिया कि निजी स्कूल केवल एक महीने की सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं, जिसमें अन्य फीसें नहीं ली जाएंगी, ताकि वे अपने खर्च निकाल सकें।