हरियाणा के दो, पंजाब के चार और राजस्थान के एक विजेता पाठक को प्रथम ईनाम के रूप में मिली वॉशिंग मशीन
दूसरे ईनाम के रूप में 100 लक्की विजेता पाठकों को मिले ट्रॉली बैग
सच कहूँ/विजय शर्मा
सरसा। सच कहूँ मुख्य कार्यालय में रविवार को सर्कुलेशन की छमाही स्कीम (1 मई से 31 अक्तूबर-2022) का लक्की ड्रा’ निकाला गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ व पावन महापरोपकार माह की बधाई के साथ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमाचल प्रदेश के 45 मैंबर, सच कहूँ व सच्ची शिक्षा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।
छमाही लक्की ड्रॉ-2022 के तहत प्रथम ईनाम के रूप में 7 वॉशिंग मशीन, दूसरा ईनाम 100 ट्रॉली बैग व तीसरा ईनाम 1 हजार दीवार घड़ी रही। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के 45 मैंबरों ने लक्की ड्रा के कूपन निकालते हुए सच कहूँ विजेता पाठकों की घोषणा की। कार्यकम में सच कहूँ के मैनेजिंग कमेटी से किशोर चंद इन्सां व अंकुर इन्सां, सच कहूँ के प्रबंध संपादक प्रकाश सिंह इन्सां, पंजाबी सच कहूँ के संपादक तिलकराज इन्सां, विज्ञापन मैनेजर विकास बागला व समस्त 45 मैंबर टीम ने विजेता पाठकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सच्ची शिक्षा के सर्कुलेशन इंचार्ज मलकीत इन्सां ने किया। इस मौके पर फतेहाबाद से पत्रकार विनोद कुमार, सच कहूँ अकाउंट विभाग से भूपेन्द्र इन्सां, कैशियर कुलवंत इन्सां, सुपरिटेंडेंट भोला राम इन्सां सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
ये पाठक बने प्रथम लक्की ड्रॉ इनाम के विजेता
प्रथम ईनाम 7 वॉशिंग मशीन का लक्की-ड्रॉ उतर प्रदेश के 45 मैंबर रामफल इन्सां, शुभराम इन्सां, बंसत इन्सां, हरियाणा के 45 मैंबर कृष्ण इन्सां, लाभ सिंह इन्सां, हिमाचल के 45 मैंबर पवन कुमार इन्सां व राजस्थान के 45 मैंबर बलराज इन्सां ने हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के बॉक्सों में से सात विजेता पाठकों की पर्चियां निकाली। जिसमें हरियाणा के ब्लॉक पंचकूला निवासी वीके अग्रवाल (कूपन नंबर-5404), अंबाला के ब्लॉक सहजादपुर निवासी ऐकम सिंह (कूपन नंबर-7053), पंजाब के ब्लॉक मोगा से एमके सिंह (कूपन नंबर-52121), लुधियाना के शिमलापुरी निवासी सुखवंत सिंह (कूपन नंबर-35741), पटियाला के ब्लॉक समाना से सतपाल (कूपन नंबर-24758), बठिंडा के ब्लॉक भगताभाई (कूपन नंबर-45016), राजस्थान से श्रीगंगानगर के ब्लॉक मटिली निवासी विनोद (कूपन नंबर-56132) प्रथम विजेता बने।
हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के ये बने द्वितीय विजेता
दूसरा इनाम 100 ट्रॉली बैग के लक्की ड्रा के विजेताओं के नामों की घोषणा सच कहूँ के सुपरिटेंडेंट भोला राम इन्सां, ग्लोरिस प्रिंटिंग प्रैस इंचार्ज स्वर्ण इन्सां, सच कहूँ विज्ञापन प्रबंधक विकास बागला, कैशियर कुलवंत इन्सां ने की। जिसमें हरियाणा के ब्लॉक रौदार से गीता इन्सां (कूपन नंबर-6562), पिहोवा से अनिता (कूपन नंबर-5997), सरसा से अशोक (कूपन नंबर-63353), पंजाब के ब्लॉक चीमा (संगरूर) से कुलदीप (कूपन नंबर-37067), लौंगोवाला से शंकर प्रेमी (कूपन नंबर-37111), बरनाला से रामकुमार (कूपन नंबर-32213), राजस्थान के ब्लॉक श्रीगुरुसर मोडिया से अलीशा इन्सां (कूपन नंबर-57987), मटीली से लालचंद (कूपन नंबर-56105), घड़साना से छिंदा सिंह (कूपन नंबर-55362) विजेता बने। अन्य विजेता पाठकों के नामों की सूची पेज नंबर 7 पर प्रकाशित की गई।
आने वाली पीढ़ी का सुरक्षा कवच है सच कहूँ: प्रकाश सिंह इन्सां
सच कहूँ को घर-घर पहुंचाने की अपील
सच कहूँ पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किया गया है और पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से आज बुलंदियों को छू रहा है और आगे भी छूता रहेगा। उक्त विचार सच कहूँ के प्रबध्ां संपादक प्रकाश सिंह इन्सां ने रविवार को सच कहूँ मुख्य कार्यालय में ‘छमाही लक्की ड्रा’ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि सच कहूँ आने वाली पीढ़ी का सुरक्षा कवच है। क्योंकि सच कहूँ रूहानियत व मानवता का संदेश हर घर तक पहुंचा रहा है। आपके बच्चों को बुराइयों से बचाने व उनको संस्कारवान बनाने का बीड़ा सच कहूँ ने उठाया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद समस्त हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल व उत्तर प्रदेश के 45 मैंबरों से अपील करते हुए कहा कि वह सच कहूँ का संदेश कर घर-घर तक पहुंचाएं ताकि आने वाली पीढ़ी बुराईयों से बच सके। उन्होंने इस दौरान सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि आज सच कहूँ सोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेश के कर कोने तक पहुंच चुका है। सच कहूँ प्रिंट मीडिया के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी रूहानियत व मानवता का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचा रहा।
अगामी लक्की ड्रा स्कीम होगी खास, हर पाठक को मिलेगा उपहार
सच कहूँ अपने पाठकों का हमेशा ध्यान रखता है। क्योंकि सच कहूँ पाठक सिर्फ पाठक ही नहीं हमारे परिवार का एक हिस्सा हैं। ऐसे में अपने पाठकों के लिए सच कहूँ सर्कुलेशन विभाग अगामी छमाही लक्की ड्रा स्कीम में हर पाठक के लिए निश्चित उपहार की योजना लेकर आ रहा है। इस योजना के तहत लक्की कूपन कटवाने वाले प्रत्येक पाठक को सच कहूँ की ओर से एक सुंदर व निश्चित उपहार दिया जाएगा।
सच कहूँ बेशकीमती उपहार: मलकीत इन्सां
सच्ची शिक्षा के संर्कुलेशन इंचार्ज मलकीत इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि सच कहूँ सिर्फ अखबार नहीं है ये पूज्य गुरु जी का बेशकीमती उपहार है साध-संगत को। जब सुबह सच कहूँ पाठकों के पास पहुंचता है तो वे आनंदित हो उठते हैं। पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को पढ़कर उन्हें जो खुशियां मिलती हैं वो बताई नहीं जा सकती है और जो सेवादार ये रूहानियत का संदेश लेकर पाठकों तक जाते हैं। पूज्य गुरु जी उन्हें भी खुशियों से नवाजते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी कई सेवादार ऐसे हैं जो उच्च पदों पर आसीन हैं बावजूद इसके उन्होंने सच कहूँ को घर-घर तक पहुंचाने की सेवा नहीं छोड़ी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।