साध-संगत बोली: विकट परिस्थितियों में सच-कहूँ ने रखी सच की आवाज बुलंद
- ओढां में बांटा जरूरतमंदों को राशन
ओढां (सच कहूँ/राजू)। सच-कहूँ की 20वीं वर्षगांठ को लेकर पाठकों में उत्साह देखा जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव लक्कड़ांवाली में आयोजित की गई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। बेनती भजन के साथ प्रारंभ हुई इस नामचर्चा में कविराजों ने खुशी प्रथाए भजनों एवं कव्वालियों के जरिए गुरुयश गाया। इस मौके पर उपस्थित साध-संगत ने बधाई देते हुए ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बताया कि सच-कहूँ ने 20 वर्ष का शानदार कार्यकाल पूरा करते हुए समाज में अपनी एक अलग ही पहचान कायम की है। विकट परिस्थितियों में भी सच-कहूँ सच का प्रहरी बनकर डटकर खड़ा रहा।
उन्होंने कहा कि सच कहूँ एक ऐसा समाचार पत्र है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है। ब्लॉक भंगीदास ने साध-संगत से आह्वान किया कि सभी ने 11 जून को सच-कहूँ की वर्षगांठ पर पूरा दिन पशु-पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध कर व जरूरतमंदों में राशन वितरण कर मनाना है। उन्होंने गदराना आश्रम में चल रहे शेड निर्माण कार्य में सेवा करने पर ब्लॉक की समस्त साध-संगत का आभार जताया।
इस दौरान समस्त साध-संगत ने हाथ खड़े कर प्रण लिया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए बेजुबानों के लिए पानी का प्रबंध करेंगे। नामचर्चा के समापन अवसर पर प्रेमी ओमप्रकाश कालांवाली ने सच-कहूँ के पाठकों को शुभकामनाएं देते हुए पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। इस अवसर पर बुग्गर सिंह इन्सां, इकबाल इन्सां, रामचंद इन्सां, मास्टर मुलखराज इन्सां, जगदीप इन्सां, गुरचरण इन्सां, सूरज इन्सां व सेवादार बहनें मौजूद रहीं।
सच का संदेश पाठकों तक पहुंचाया
सच कहूँ की वर्षगांठ की खुशी में गांव ओढां की साध-संगत ने मानवता भलाई का संदेश दिया। साध-संगत ने बेनती भजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत कर जरूरतमंदों मेंं राशन बांटा। भंगीदास सेवादार जीवनपाल इन्सां ने सभी को सच-कहूँ की 20वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि सच कहूँ ने सच की आवाज को हमेशा बुलंद रखा। उन्होंने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि विकट परिस्थितियों में भी सभी ने सराहनीय सेवाएं देते हुए सच का संदेश अपने पाठकों तक पहुंचाया। ओढां की साध-संगत ने जरूरतमंदों को राशन देने के साथ-साथ अन्य लोक भलाई कार्यांे को भी पहले से अधिक गति देने का प्रण लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।