प्यारे सतगुरु का हम पर सच कहूँ व सच्ची शिक्षा एक बड़ा उपकार : बहन गुरचरण इन्सां
सरसा। दैनिक सच कहूँ की नववर्ष सर्कुलेशन स्कीम (1 जनवरी से 30 अप्रैल 2021) का ड्रा व मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा की वार्षिक स्कीम 2020-21 का शनिवार को बंपर लक्की ड्रा निकाला गया। इस दौरान सच्ची शिक्षा के हरियाणा व पंजाब के दो-दो प्रथम पुरस्कार के भाग्यशाली विजेता घोषित किए गए। हरियाणा से हेमराज बाबैन (कुरूक्षेत्र) व सतनाम सिंह गुहला और पंजाब के जगरूप सिंह मलोट व बूटा सिंह बोहा (मानसा) भाग्यशाली विजेता बने। वहीं सच कहूँ की नव वर्ष सर्कुलेशन स्कीम के तहत प्रथम पुरस्कार के 30 भाग्यशाली विजेताओं को स्टील कूकर एंड कढ़ाई कोम्बो, दूसरे पुरस्कार के 200 विजेताओं को वाटर कैंपर व तीसरे पुरस्कार के रूप में 1200 भाग्यशाली पाठकों को एयर टाइट बॉक्स मिले।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप सच्ची शिक्षा के संपादक मा. बनवारी लाल इन्सां, सच कहूँ के प्रबंध सम्पादक प्रकाश सिंह सलवारा, पंजाबी सच कहूँ के सम्पादक तिलक राज, सच्ची शिक्षा जिम्मेवार एवं यूथ वीरांगनां बहने गुरचरण कौर इन्सां, गुरजीत कौर इन्सां व सुखविंद्र कौर इन्सां, ममता इन्सां, 45 मेंबर भाई माशा इन्सां, कुलवंत पटियाला, मोहन घेऊ इन्सां, बलराज गोदारा इन्सां, गोपाल इन्सां, सहदेव इन्सां, मनोज इन्सां, राकेश बजाज इन्सां, चिमन लाल इन्सां, दाताराम इन्सां, मैनपाल इन्सां, मा. सुरजीत सिंह, सच कहूँ टीम सदस्य भोला इन्सां, सच्ची शिक्षा की जिम्मेवार बहनें सत्या इन्सां, संजू इन्सां,रेणू इन्सां, नीतू इन्सां, कृष्णा इन्सां, संतोष इन्सां, मीना इन्सां, मिनाक्षी इन्सां, नीलम इन्सां, चरणजीत कौर, कमला इन्सां, रानी इन्सां, बाला इन्सां, पिंकी इन्सां, राजकुमार इन्सां, विभिन्न राज्यों के 45 मेंबर भाई-बहनें एवं बड़ी संख्या में पाठकगण मौजूद रहे। मंच संचालन सच्ची शिक्षा व सच कहूँ की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य मलकीत इन्सां ने बाखूबी से किया।
लक्की ड्रा में सर्वप्रथम पंजाबी सच कहूँ के संपादक तिलकराज इन्सां ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजनों और स्टाफ सदस्यों को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रहमोकर्म से ‘सच कहूँ’ व सच्ची शिक्षा समाज और देश में अच्छाई, नेकी के प्रसार में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही रूहानियत, मानवता और लोकतंत्र की बुलंद आवाज बन चुके हैं। यूथ वीरांगना बहन गुरचरण कौर इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सतगुरु जी ने ‘सच्ची शिक्षा’ पत्रिका व ‘सच कहूँ’ समाचार पत्र के रूप में हम पर बहुत बड़ा उपकार किया है, क्योंकि आज के समय में मीडिया जगत में जो उथल-पुथल मची हुई है, ऐसे में सच की आवाज को बुलंद करना अपने आप में बड़ी बात है। सच्ची शिक्षा और सच कहूँ ने समाज में नई क्रांति लाने का प्रयास किया है।
वहीं डेरा सच्चा सौदा के साहित्य से आमजन को रूबरू करवाने में भी अहम रोल अदा कर रहे हैं। संत-महात्माओं के वचनों को घर-घर तक पहुंचाकर आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। यूथ वीरांगना बहन गुरजीत कौर इन्सां ने कहा कि सच्ची शिक्षा पत्रिका व सच कहूँ को लोग बहुत पसंद करते हैं। हर अंक का बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि ये अनमोल साहित्य को पाठकों तक पहुंचाते हैं। यह हर वर्ग की पसंद है, चाहे वह महिलाएं हों या फिर बच्चे। उन्होंने पाठकों को पत्रिका व समाचार पत्र के प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की भी अपील की।
सच्ची शिक्षा पाठक हेमराज बाबैन व सतनाम सिंह गुहला बने लक्की विजेता
-
पंजाब के जगरूप सिंह मलोट व बूटा सिंह बोहा ने भी पाया प्रथम पुरस्कार
सरसा। सच्ची शिक्षा की ओर से घोषित लक्की ड्रा में हरियाणा व पंजाब के दो-दो प्रथम पुरस्कार के भाग्यशाली विजेता घोषित किए गए जिसमें हरियाणा से हेमराज बाबैन (कुरूक्षेत्र) (कूपन नं. 384159) व सतनाम सिंह गुहला (कूपन नं. 233830)और पंजाब के जगरूप सिंह मलोट(कूपन नं. 350636) व बूटा सिंह बोहा(मानसा)(कूपन नं. 407929) भाग्यशाली विजेता बने।
वहीं दूसरे पुरस्कार के लिए हरियाणा व पंजाब से 4-4 भाग्यशाली विजेता निकाले गए जिसमें हरियाणा राज्य से बहन सुषमा ब्लॉक कल्याण नगर (कूपन नं. 53510), सृष्टि पिहोवा (कूपन नं. 324125), अन्नू नारनौंद (कूपन नं. 224735) व शीला झज्जर (कूपन नं. 381952) और पंजाब से नमनप्रीत भिखी(कूपन नं. 258308), जसवीर कौर हकुमत सिंह वाला(कूपन नं. 288038), दलीप सिंह लालडू (मोहाली) (कूपन नं. 434189) व रामसिंह (कूपन नं. 353885)इस पुरस्कार के विजेता बने। इसके अलावा तीसरे पुरस्कार के लिए भी पंजाब व हरियाणा से विजेताओं के नाम घोषित हुए। बता दें कि सच्ची शिक्षा पत्रिका की ओर से अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक चली स्कीम के तहत यह ईनामी ड्रा निकाला गया।
इस योजना के तहत प्रथम पुरस्कार में 7 विंडो एसी, द्वितीय पुरस्कार में 14 रेफिजरेटर, तृतीय में 100 डिनर सेट(स्टील), चौथे पुरस्कार में 1000 होट केस (चपात्ती बाक्स) व 5 वें ईनाम में 5000 बॉथ स्टूल पाठकों को दिए गए। इस कार्यक्रम में हरियाणा व पंजाब के भाग्यशाली विजेताओं के नाम घोषित किए गए हैं। जबकि अन्य राज्यों के पुरस्कार आगामी कार्यक्रम में घोषित किए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।