सच कहूँ ने विकट परिस्थितियों में भी सच की आवाज को पाठकों तक पहुंचाया

SACH KAHOON

ब्लॉक कमेटी ने श्री जलालआणा साहिब के जगतार इन्सां को किया सम्मानित

सच कहूँ/राजू
ओढां। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव ख्योवाली में धूमधाम से आयोजित हुई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए काफी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने मेरे गुरु दा पत्र कोई आया, नाम लेके जिंदड़ी न, सत्संगत बाझों जी तरेया भवसागर नी जाणा सहित अनेक भजनों के माध्यम से गुरुयश गाया।

ये भी पढ़ें:-जानें कैसे हुआ हरियाणा के रत्नावली उत्सव का नामकरण

सच कहूँ एक समाचार पत्र है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता

इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास ने कहा कि साध-संगत पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए सेवा-सुमिरन व परमार्थ पर जोर देना है। उन्होंने कहा कि गांवों में ऐसे लोगों की पहचान करें जो जरूरतमंद हों, ताकि उनकी राशन या अन्य यथासंभव मदद की जा सके। नामचर्चा के दौरान 45 मेंबर बहन-भाइयों ने सच कहूँ के बारे में बोलते हुए कहा कि ये एक ऐसा समाचार पत्र है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है। सच कहूँ ने विपरीत परिस्थितियों में भी सच की आवाज को पाठकों के बीच पहुंचाकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण दिया।

उन्होंने कहा कि पाठकों ने हमेशा से ही सच कहूँ को अपार स्नेह दिया है। आगामी सर्कुलेशन योजना में भी इसी तरह स्नेह व सहयोग देना है। वहीं कमेटी सदस्यों ने अन्य सेवाओं बारे भी जानकारी देते हुए कहा कि सभी ने एकजुटता मेंं रहकर सेवा कार्यां को इसी तरह गति देते रहना है।

नामचर्चा के दौरान ब्लॉक कमेटी की तरफ से श्री जलालआणा साहिब निवासी जगतार इन्सां को पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया। बता दें कि जगतार इन्सां ने विभिन्न कोर्सां व सोशल अवेयरनेस में 1 हजार 26 सर्टिफिकेट हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था। ब्लॉक कमेटी ने जगतार इन्सां को बधाई देते हुए उसकी प्रतिभा की सराहना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।