मानेरो को हराकर सबालेंका तीसरे दौर में पहुंची

Melbourne
Melbourne

मेलबर्न (एजेंसी)। गत चैंपियन आर्यना सबालेंका ने बुधवार को जेसिका बौजास मानेरो को हराकर आॅस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है। आज यहां खेले गये मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त और लगातार तीसरे खिताब की प्रबल दावेदार सबालेंका ने अपनी स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी मानेरो से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। बेलारूसी खिलाड़ी ने 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की और मानेरो को 6-3, 7-5 से हराया। सबालेंका का तीसरे दौर में डेनमार्क क्लारा टॉसन से मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here