ऑकलैंड, न्यूजीलैंड (रंजीत इन्सां)। पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन 57वें जन्म माह की खुशी मनाते हुए साध-संगत न्यूजीलैंड की ओर से पवित्र भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह की शुरूआत होते ही देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी इस पावन माह की खुशियां मनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसी सिलसिले के तहत ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में जन्म महीने का पावन भंडारा मनाया गया। Auckland News
इस अवसर पर नामचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें खूबसूरत सजावटें की गई, खुशी के भजनों ने एक अलग ही माहौल बना दिया गया। नामचर्चा की समाप्ति के बाद आयी हुई समस्त साध-संगत को श्रद्धा पूर्वक लंगर छकाया गया। इस भंडारे की नामचर्चा में साध-संगत ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इस नामचर्चा में न्यूजीलैण्ड में अब तक की सबसे ज्यादा साध-संगत की हाजरी रिकॉर्ड की गयी।
इस अवसर पर एक 85 मैंबर भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों की नित ही दिवाली होती है, हर वक्त खुशियाँ ही खुशियाँ होती है, हमेशा चेहरे पर 10/10 बजे होते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी साध-संगत गुरू वचनों पर पूरा-पूरा अमल करती है, वचनों पे चलती है, उनको खुशियाँ ही खुशियाँ मिलती है, कभी किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती है। Auckland News
Gold Price Today : निवेशकों को आश्चर्यचकित कर रही हैं सोने की कीमतें!