हमसे जुड़े

Follow us

23 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा Murder : किशो...

    Murder : किशोर के सिर में ईट मारकर निर्मम हत्या

    Murder

    गांव भैणी भैरो के खेतों में मिला शव (Murder)

    रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। महम थाना के अंतर्गत गांव भैणी भैरो स्थित खेतों में एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। किशोर के सिर में ईट मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि किशोर की हत्या उसके ही एक दोस्त ने की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जरूरी तथ्य एकत्रित किए। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई की शिकायत पर नामजद युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

    ग्रामीणों ने इसकी सूचना महम पुलिस को दी

    पुलिस के अनुसार वीरवार सुबह गांव भैणी भैरो स्थित खेतों में ग्रामीणों ने एक 14 वर्षीय किशोर का शव खून से लथपथ पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना महम पुलिस को दी। (Murder) सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान बिहार निवासी सिक्कू के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

    • सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
    • मृतक के भाई विकास ने पुलिस को बताया कि है।
    • करीब तीन चार महीने पहले सिक्कू मेहनत मजदूरी का काम करने के लिए गांव में आया था।
    • उसी के गांव के ही ज्योतिष नाम के युवक के साथ अलग कोठरे में रहता था।
    • बीती रात सिक्कू व ज्योतिष खेत में बैठकर शराब पी रहे थे।
    • विकास ने बताया कि हो सकता किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई होगी।
    • ज्योतिष ने सिक्कू के सिर में ईट  मारकर उसकी हत्या की है।

    पुलिस ने इस संबंध में विकास की शिकायत पर ज्योतिष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति पता चल पाएगी। साथ ही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।