रूस ने अमेरिका से की द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की अपील

Russia

मॉस्को (एजेंसी)

रूस ने अमेरिका से हाल के वर्षों में खराब हुए द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की अपील की है। रूस ने यह अपील अमेरिका के विशेष वकील रॉबर्ट मूलर द्वारा वर्ष 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर पेश की गयी रिपोर्ट में हुए खुलासे का हवाला देकर की है। अमेरिका स्थित रूसी दूतावास ने 120 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस द्वारा हस्तक्षेप करने के अमेरिका के आरोपों का विश्लेषण किया गया है। दूतावास ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका का यह दावा निराधार है। रिपोर्ट में कहा गया, “हम अपने अमेरिकी सहयोगियों से अपील करते हैं कि वे इन आरोपों (रूस के हस्तक्षेप करने के आरोप) को खारिज कर दें और अपने नागरिकों तथा वैश्विक सुरक्षा के लिए द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने का प्रयास करें। हमें उम्मीद है कि मूलर की रिपोर्ट इस दिशा में आगे बढ़ने में योगदान करेगी।”

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।