नई दिल्ली (एजेंसी)। रूस-यूक्रेन के बीच आज जंग का 8वां दिन है। रूस के हमले से यूक्रेन में चारो तरफ अफरा तफरी मची हुई है। रूसी सेना ने आज कीव शहर के रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे स्टेशन को काफी नुक्सान पहुंचा है। वहीं यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 211 टैंक मार गिराए है। द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, कीव के केंद्र में दो जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई। तीसरे और चौथे धमाकों की आवाज कीव के द्रुज्बी नारोदिव मेट्रो स्टेशन के पास सुनी गई। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट में कहा कि एक सप्ताह में 9,000 रूसी मारे गए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा,”हमसब मिलकर अधिक से अधिक रूसी सैनिकों को वापस भगा रहे हैं। मैं आपके स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’
खारकिव में गोलाबारी में ओएससीई सदस्य की मौत
यूरोप में सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) के विशेष निगरानी मिशन (एसएमएम) के एक यूक्रेनी सदस्य की खारकि में गोलाबारी में मौत हो गई है। ओएससीई ने यह जानकारी दी। ओएससीई ने एक बयान में कहा, “यूक्रेन (एसएमएम) के लिए ओएससीई के विशेष निगरानी मिशन की राष्ट्रीय सदस्य मैरीना फेनिना की कल एक मार्च को खारकिव में गोलाबारी में मौत हो गई।” ओएससीई के अध्यक्ष एवं पोलैंड के विदेश मंत्री जबिग्न्यू राउ और ओएससीई की महासचिव हेल्गा मारिया श्मिड ने पीड़ित के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ओएससीई ने कहा, ‘मैरीना एक ऐसे शहर में अपने परिवार के लिए आपूर्ति प्राप्त करते समय मारी गईं, जो एक युद्ध क्षेत्र बन गया है। यूक्रेन के खारकिव और अन्य शहरों तथा कस्बों में, मिसाइलें, गोले और रॉकेट आवासीय भवनों और शहर के केंद्रों को निशाना बना रहे हैं। वे बच्चों, महिलाओं और पुरुषों में फर्क किये बिना निर्दोष नागरिकों को मार रहे हैं और घायल कर रहे हैं।” संगठन ने शहरी क्षेत्रों में गोलाबारी की निंदा करते हुए रूस से युद्ध को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया।
यूक्रेन: कीव में सुने गए चार धमाके
यूक्रेन में रूसी आक्रमण के आठवें दिन राजधानी कीव में चार विस्फोट हुए। द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, कीव के केंद्र में दो जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई। तीसरे और चौथे धमाकों की आवाज कीव के द्रुज्बी नारोदिव मेट्रो स्टेशन के पास सुनी गई। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट में कहा कि एक सप्ताह में 9,000 रूसी मारे गए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा,”हमसब मिलकर अधिक से अधिक रूसी सैनिकों को वापस भगा रहे हैं। मैं आपके स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’ उन्होंने कहा,”हम वह देश हैं, जिसने एक हफ्ते में दुश्मन की योजनाओं को तोड़ दिया।
योजनाएं जो नफरत के साथ वर्षों से बनाई गई हैं, हमारे देश, हमारे लोगों के लिए, उन सभी लोगों के लिए जिनके पास दो चीजें हैं: स्वतंत्रता और एक दिल। हमने उन्हें रोका और हराया।’ राष्ट्रपति ने कहा, “हमारी सेना, हमारे सीमा रक्षक, हमारी क्षेत्रीय रक्षा, यहां तक कि सामान्य किसान भी हर दिन रूसी सेना का मुकाबला कर रहे हैं।” सड़कों को अवरुद्ध करने या रूसी सेना और उनके वाहनों के सामने खड़े होने के लिए यूक्रेनियों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “सड़कों को अवरुद्ध करते हुए, लोग दुश्मन के वाहनों के सामने आ रहे हैं, यह बेहद खतरनाक है, लेकिन कितना साहसी है।” राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सेना दुश्मन को तोड़ने के लिए सब कुछ कर रही है।
भारत ने किया संरा महासभा में रूस के खिलाफ प्रस्ताव से किनारा, पक्ष में 141, विरोध 05, अनुपस्थित रहे 35
भारत एक बार फिर रूस के खिलाफ मतदान करने से दूरी बनाई और बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (संरा महासभा) के एक प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया। संरा महासभा द्वारा पारित इस प्रस्ताव में यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की कड़ी निंदा की गई। यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने वाले संरा महासभा के इस प्रस्ताव के पक्ष में 141 सदस्यों ने मतदान किया। वहीं, पांच ने इसके विरोध में वोट डाला, जबकि भारत सहित 35 देशों ने इस प्रस्ताव से दूरी बनाई।
भारत के अलावा पाकिस्तान, चीन, श्रीलंका तथा बंगलादेश ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया, जबकि नेपाल और अफगानिस्तान ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच यह लगातार तीसरा मौका है, जब भारत ने रूस के खिलाफ आए प्रस्ताव पर मतदान करने से दूरी रखी। भारत ने शुरू से इस मामले में तटस्थ रुख रखते हुए मामले का हल कूटनीतिक रास्ते से निकालने की बात कही है। वहीं रूस के समर्थन में कोरिया, बेलारूस जैसे देश आए हैं। संरा महासभा में 193 सदस्य हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।