मास्को। रूस और तुर्की के सैनिकों ने सीरिया के इदलिब प्रांत के डी-एस्केलेशन जोन में एक संयुक्त सैन्य अभ्यास के तहत प्रशिक्षण ड्रिल में भाग लिया। जोन के समन्वय केंद्र के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ड्रिल का मुख्य मकसद आपातकालीन स्थितियों में तुर्की और रूसी सैनिकों के बीच समन्वय का अभ्यास कराना था। उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान सैन्य कर्मियों को समन्वय के मद्देनजर सीधे गश्त में शामिल किया जाता है और विशेष संकेतों की मदद लेते हुए मार्ग पर संचार के आयोजन की प्रक्रिया पर काम किया जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।