पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वीं भारत-रूस सालाना द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे
नई दिल्ली(एजेंसी)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के दौरे पर गुरुवार को भारत आ रहे हैं। पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वीं भारत-रूस सालाना द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे। भारत-रूस के बीच एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम समेत 20 समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। रूसी संसद (क्रेमलिन) के एक टॉप अफसर ने कहा है कि भारत दौरे में पुतिन 5 बिलियन डॉलर (करीब 36 हजार करोड़ रुपए) के एस-400 डिफेंस सिस्टम डील पर साइन कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 5 अक्टूबर को दोनों नेता संयुक्त बयान भी जारी करेंगे।
- अगर भारत को एस-400 डिफेंस सिस्टम मिलता है तो यह काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट का उल्लंघन माना जाएगा।
- इसके तहत अमेरिकी संसद (कांग्रेस) ने रूस से हथियार खरीदने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
- हालांकि, कुछ अमेरिकी सांसदों का कहना है कि इस मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से स्पेशल छूट मिल सकती है।
अमेरिका ने दिखाया सख्त रुख
भारत-रूस के बीच गुरुवार को होने वाली डील को देखते हुए अमेरिका ने नाराजगी जाहिर की है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को कहा कि हम अपने सभी सहयोगियों और साझेदारों को रूस के साथ व्यापार न करने का अनुरोध कर चुके हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो सहयोगी देशों पर सीएएटीएसए के तहत प्रतिबंध लगाए जाएंगे
भारत का मानना, इस डील में कोई अड़ंगा नहीं
- भारत ने भी संकेत दिए हैं कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत रूस से एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगा।
- हाल ही में निर्मला सीतारमण ने कहा था, “भारत ने अपनी संप्रभुता बनाए रखी है। इसी के तहत भारत के अन्य देशों से रिश्ते कायम हैं ।”
- रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि भारत के साथ बातचीत में हमारा एजेंडा सैन्य-तकनीकी सहयोग रहेगा।
- मोदी और पुतिन के बीच व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, अंतरिक्ष और पर्यटन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
- मोदी मई में रूस के सोची गए थे, जहां पुतिन से उनकी कई मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत हुई थी।
कई क्षेत्रों में एक-दूसरे को मदद कर रहे भारत-रूस
भारत रूस के ऊर्जा के स्रोतों में निवेश कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. (आईओसी), ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईसी) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) ने तास-यूरियाख ऑयलफील्ड के 29.9% और वेंकोर ऑयलफील्ड के 23.9% शेयर खरीदने पर हस्ताक्षर किए थे। ये डील 3.28 बिलियन डॉलर में हुई थी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, भारत का ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा का हो चुका है।
सीरिया में तैनात है एस-400
एस-400 मिसाइल सिस्टम, S-300 का अपडेटेड वर्जन है। जमीन से हवा में मार करने वाला यह सिस्टम दुश्मन देशों के लड़ाकू जहाजों, मिसाइलों और ड्रोन को पलक झपकते ही खत्म कर देगा। रूस ने इस सिस्टम को सीरिया में तैनात कर रखा है। एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइलों और पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को भी 400 किमी के दायरे में आते ही खत्म कर देगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो