शीर्ष सैन्य जनरल ने दी चेतावनी
कीव। यूक्रेन और रूस के बीच तनाव लगातार चरम की पर है। इस बीच यूक्रेन के शीर्ष जनरल कायरलो बुदानोव ने चेतावनी दी है कि जनवरी के अंत तक पुतिन हमले की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए रूस ने उनके देश की सीमा के पास 92 हजार सैनिक तैनात किए हैं और रूसी सेना ने यूक्रेन के पास टैंक, तोपें, मिसाइलों और युद्धपोतों की सीमा के पास तैनाती की है। यूक्रेन ने कहा कि रूस तीन तरफ हमला करने की तैयारी कर रहा है।
यूक्रेन के जनरल ने कहा कि रूस उत्तर में बेलारूस, पूर्व में विद्रोहियों के इलाके और काला सागर में क्रीमिया से हमले की तैयारी कर रहा है। इसके तहत पोर्ट से सटे शहरों में समुद्री रास्ते से सैनिकों को भेजने, पूर्व में हवाई हमले, तोपों से गोले बरसाने और हथियारबंद वाहनों से हमला करने और बेलारूस के जरिए छोटे स्तर का सैन्य हस्तक्षेप शामिल है। मिलिट्री टाइम्स की ओर से शेयर किए एक नक्शे के अनुसार यूक्रेन के जासूसों का अनुमान है कि रूस यूक्रेन पर खूनी कब्जे की तैयारी में है।
उधर, रूस ने यूक्रेन के जनरल के दावे को खारिज कर दिया है। रूस ने कहा कि यूक्रेन को बड़े पैमाने पर हथियारों की आपूर्ति की गई है और वह सीमा पर अपने सैनिकों को मजबूत कर रहा है। यूक्रेन पर मंडराते खतरे के बीच अमेरिका ने कई हथियार और एंटी टैंक जेवलिन मिसाइलें तथा रेडार दिए हैं। इस बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को 10 युद्धपोत और नए मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने का समझौता किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।