मॉस्को (एजेंसी)। रूस का यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के बाद नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने रुस पर आरोप लगाया कि उसने डोनबस पर हमला कर अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है। नाटो महासचिव ने ट्विटर पर कहा कि मैं यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। इस हमले से वहां के अनगिनत नागरिकों की जान खतरे में है। यह अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंधन है तथा नाटो के लिए गंभीर खतरा है। यूक्रेन पर रूस के हमले को देखते हुए नाटो सदस्य की बैठक होगी।
रूस की कार्रवाई का निर्णायक जवाब देंगे : जॉनसन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी के साथ फोन पर बातचीत के बाद कहा कि पश्चिमी देश निर्णायक रूप से रूस की कार्रवाई का जवाब देंगे। जॉनसन ने ट्वीट किया कि मैं यूक्रेन में पेश आ रही भयावह घटनाओं से दुखी हूँ। मैंने राष्ट्रपति जेलेन्सकी से आगे की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए बात की है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर यह अकारण हमला शुरू कर रक्तपात और विनाश का रास्ता चुना है। ब्रिटेन और हमारे सहयोगी निर्णायक रूप से इसका जवाब देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।