वियना (एजेंसी)। सैन्य सुरक्षा एवं हथियार नियंत्रण पर वियना वार्ता के रूसी दूत कॉन्स्टेंटिन गैवरिलोव ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन के युद्धपोत अगर दोबारा काला सागर में परीक्षण करेंगे तो रूस उन पर बम गिरा दिया जाएगा। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने गुरुवार को दोहराया कि ब्रितानी युद्धपोत ‘एचएमएस डिफेंडर’ बुधवार को क्रीमिया के पास यूक्रेन के जल क्षेत्र से शांतिपूवर्क निकल रहा था, तभी रूस ने इसके पीछे गनबोट्स और एक बमवर्षक को लगा दिया।
रूस ने दी चेतावनी
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि जेट ने ब्रितानी युद्धपोत के रास्ते में चार बम गिराये। गैवरिलोव ने ओएससीई सुरक्षा मंच के दौरान कहा कि वह ब्रिटेन की सेना के दावों से नाराज हैं। उन्होंने चेतावनी दी,‘अगली बार बम लक्ष्य (युद्धपोत) पर गिराये जाएंगे, जहाज के रास्ते में नहीं। रूस का दावा है कि ब्रितानी युद्धपोत रूसी नौसैनिक अड्डे सेवस्तोपोल के सबसे दक्षिणी छोर के पास रूसी जल में तीन किलोमीटर (2 मील) अंदर तक चला गया, जिसके कारण गनबोट्स पर सवार सुरक्षाकर्मियों ने चेतावनी देने के लिए गोले दागे। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी गोलीबारी एक अभ्यास का हिस्सा थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।