‘अमेरिकी पहल के बाद मिसाइल तैनात करने के लिए मजबूर हो सकता है रूस’

Russia

वाशिंगटन 05 मार्च (एजेंसी)

अमेरिका में रूस के राजदूत एनाटोली एंटोनोव ने कहा है कि यदि अमेरिका यूरोपीय क्षेत्र हथियारों को तैनात करता है, तो रूस पूरे यूरोपीय देशों में मार कर सकने वाली मिसाइल तैनात करने के लिए मजबूर हो सकता है।

एंटोनोव ने सोमवार को स्टिमसन सेंटर एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हम अमेरिका के मध्यम दूरी परमाणु बल संधि से हटने के फैसले को लेकर बहुत चिंतित है। हमें लगता है यूरोपीय सहयोगियों के क्षेत्र पर मिसाइलों को तैनात किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो हम अपने मिसाइलों को तैनात करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी मारक क्षमता के दायरे में पूरे यूरोपीय देश आ जाएंगे।”

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।