मॉस्को (एजेंसी)
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि रूस कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु पदार्थों की कमी को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। पोम्पियो नेफोक्स न्यूज रेडियो को दिये साक्षात्कार में गुरुवार को कहा कि उ. कोरिया के संबंध में रूस तथा अमेरिका के परस्पर व्यापक हित हैं और इस वजह से वह इस क्षेत्र में परमाणु पदार्थों की कमी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा, “रूस को यह सुनिश्चित करने में दिलचस्पी है कि इस क्षेत्र में परमाणु सामग्री की कमी नहीं हैं। वह उ. कोरिया के साथ सीमा साझा करता है और उसकी की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में दिलचस्पी दिखा रहा है।”
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।