लंदन (एजेंसी)। ब्रिटिश के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने दावा किया है कि रूस किसी भी समय कीव के खिलाफ आक्रमण शुरू कर सकता है, जबकि मॉस्को बार-बार आश्वासन दे रहा है कि वह किसी भी देश को डरा नहीं रहा है। वालेस के हवाले से द संडे टाइम्स ने बताया कि यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण अत्याधिक संभावित है और रूस किसी भी वक्त हमला कर सकता है। रक्षा मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि मामले के बढ़ने पर रूसी सीमाओं पर नाटो सैन्य निर्माण करेगा और नाटो सहयोगी इससे जुड़े खर्च को बढ़ाएंगे।
ब्रिटिश के रक्षा मंत्री शुक्रवार को रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात के लिए मॉस्को पहुंचे थे। वालेस ने कहा कि बातचीत रचनात्मक और स्पष्ट रही और उन्होंने मॉस्को से यूक्रेनी सीमा पर स्थिति को कम करने का आग्रह किया। सर्गेई शोइगु ने मुलाकात के बाद इस संबंध में कहा कि रूस-ब्रिटिश संबंधों का स्तर शून्य के करीब है और रूस एवं नाटो के बीच संबंधों में बिगड़ती स्थिति को रोकना आवश्यक है।
कीव में आस्ट्रेलियाई दूतावास बंद
कैनबरा (एजेंसी)। आॅस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने रविवार को कहा कि आॅस्ट्रेलिया ने कीव में अपने दूतावास के संचालन को बंद कर दिया है और राजनयिक कर्मचारियों को यूक्रेनी शहर ल्वीव में एक अस्थायी कार्यालय में स्थानांतरित कर रहा है। विदेश मंत्री पायने ने अपने बयान में कहा, ‘यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों के निर्माण के कारण बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, सरकार ने कीव में आॅस्ट्रेलियाई दूतावास के कर्मचारियों को प्रस्थान करने और कीव में हमारे दूतावास में अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया है।’ विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में अपने नागरिकों को दूतावास संबंधी सहायता प्रदान करने की आॅस्ट्रेलिया की क्षमता कम हो सकती है।
पायने ने कहा, ‘हम अपने संचालन को ल्वीव में एक अस्थायी कार्यालय में स्थानांतरित कर रहे हैं,’ उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई लोगों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जा रही है क्योंकि ‘अल्प सूचना पर सुरक्षा की स्थिति बदल सकती है।’ कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि कीव में कनाडाई दूतावास संचालन को निलंबित कर रहा है और यूक्रेन के ल्वीव शहर में कनाडाई लोगों की सहायता के लिए एक अस्थायी कार्यालय बनाया जा रहा है। कनाडाई लोगों को यूक्रेन छोड़ने और देश की सभी यात्रा से बचने की सलाह दी गई थी। इससे पहले शनिवार को जर्मन संघीय विदेश कार्यालय ने जर्मन नागरिकों से किसी भी गैर-जरूरी प्रवास को जल्द से जल्द समाप्त कर वापस लौटने का आह्वान किया। इसी तरह की सलाह न्यूजीलैंड, बेल्जियम और फिनलैंड सहित अन्य देशों द्वारा जारी की गई है।
तुर्की ने अपने नागरिकों को यूक्रेन नहीं जाने की दी सलाह
अंकरा। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर तुर्की ने अपने नागरिकों को यूक्रेन नहीं जाने की सलाह दी है। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने यात्रा परामर्श जारी कर अपने नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा करने से गुरेज करने की सलाह दी। मंत्रालय ने कहा, ‘यह अनुशंसा की जाती है कि हमारे नागरिक यूक्रेन के पूर्वी सीमा क्षेत्रों की यात्रा करने से परहेज करें।’ मंत्रालय ने नागरिकों से अपनी सुरक्षा के लिए हर संभव सावधानी बरतने और आवश्यक यात्रा से पहले कीव स्थित तुर्की दूतावास से संपर्क करने को कहा। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को अमेरिकी नागरिकों से सैन्य कार्रवाई के बढ़ते खतरे के मद्देनजर तत्काल यूक्रेन छोड़ने को कहा था।
कनाडा दूतावास ने कीव में रोका अपना परिचालन
ओटावा। कनाडा ने अस्थाई तौर पर यूक्रेन की राजधानी में सुरक्षा को लेकर बढ़ते तनाव के बीच दूतावास के परिचालन को रोक दिया है, जिसकी जानकारी विदेश मंत्री मेलानी जोली ने दी। श्रीमती जोली ने जारी बयान में कहा कि यूक्रेन की सीमा पर रूस के सैनिकों के निर्माण के कारण सुरक्षा की स्थिति में लगातार गिरावट को देखते हुए, हम अपने कार्यों को ल्वीव के अस्थायी कार्यालय में स्थानांतरित कर देंगे और यूक्रेन के कीव में मौजूद अपने दूतावास के कार्यों को रोक देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन में कनाडा की राजनयिक उपस्थिति जारी रहेगी और कनाडा के नागरिक अस्थाई कार्यलय में दूतावास संबंधी सेवाएं प्राप्त कर पाएंगे।
विदेश मंत्री जोली ने कहा कि इससे दूतावास संबंधी सेवाएं प्रदान करने में हमारी क्षमता सीमित हो जाएगी। कनाडा के नागरिकों यूक्रेन की यात्रा से बचना चाहिए। हम यहां मौजूद अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने का आग्रह करते हैं। कनाडा के विदेश मंत्री के मुताबिक यूक्रेन में सुरक्षा स्थिति में सुधार होने और दूतावास के कर्मचारियों की सुरक्षा का आश्वासन होने के उपरांत कीव में दूतावास संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।