मास्को (एजेंसी)। रूस ने यक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शनिवार को रूसी समायानुसार सुबह दस बजे से युद्ध को रोककर मारियूपॉल और वोल्नोवाखा से एक महफूज गलियारा देने की घोषणा की। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘यूक्रेन के साथ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए समन्वय हो गया है रूसी समयानुसार शनिवार सुबह दस बजे से रूस, युद्धविराम की घोषणा करता है और मारियूपॉल और वोल्नोवाखा से नागरिकों को निकालने के लिए मानवीय गलियारा खोलता है।
रूस और यूक्रेन के बीच हुई बातचीत
रूस और यूक्रेन के बीच तीन मार्च को हुई दूसरे दौर की बातचीत बेलारूस में हुई। रूसी दल के प्रमुख व्लादिमिर मेडेंस्की ने कहा कि दोनों ही पक्षों के बीच सैन्य और अंतरराष्ट्रीय मानवीय मुद्दों के साथ वर्तमान स्थिति के राजनीतिक समाधान जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर आम राय बनी जिसमें नागरिकों के लिए मानवीय गलियारा बनाना भी शामिल है। रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि मानवीय मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच बनी सहमित बेहद महत्वपूर्ण है।
यूक्रेन की सीमा के भीतर अधिकतर हिस्सों में मानवीय स्थिति काफी खराब
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यूक्रेन और उसकी सेना पहले से ही मानवीय मदद के लिए सहमत थी और वह नागरिकों के लिए सुरक्षित गलियारे की गारंटी देते हैं। यूक्रेन ने रेडक्रॉस से जल्द से जल्द सुरक्षित मानवीय गलियारा बनाने की अपील की है। इससे एक दिन पहले रूसी संघ के रक्षा नियंत्रण के राष्ट्रीय केंद्र के प्रमुख कर्नल जनरल मिखाइल मिजिÞंत्सेव ने कहा कि यूक्रेन की सीमा के भीतर अधिकतर हिस्सों में मानवीय स्थिति काफी खराब हालत में है।
Russia declares ceasefire in Ukraine from 06:00 GMT (Greenwich Mean Time Zone) to open humanitarian corridors for civilians, reports Russia's media outlet Sputnik
— ANI (@ANI) March 5, 2022
सैमसंग ने रूस में स्मार्टफोन का निर्यात निलंबित किया
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने यूक्रेन में सैन्य अभियान को लेकर रूस को स्मार्टफोन और चिप्स सहित अपने सभी उत्पादों का निर्यात निलंबित करने का फैसला किया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने दी। ब्लूमबर्ग ने सैमसंग के हवाले से कहा, “हम युद्ध प्रभावित लोगों के साथ हैं और हमारी प्राथमिकता अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।” इस दौरान कंपनी ने युद्ध प्रभावित लोगों की मदद के लिए 60 लाख डॉलर की सहायता करने का ऐलान किया। इसमें 10 लाख डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद शामिल हैं।
बुकीर्ना फासो के लिए संरा ने शुरू की मानवीय अपील
संयुक्त राष्ट्र ने बुर्किना फासो और मलावी दो देशों के लिए 62.04 करोड़ अमेरिकी की मानवीय सहायता की अपील शुरू की है। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा कि बुर्किना फासो 2022 मानवीय प्रतिक्रिया योजना हेतु 30 लाख कमजोर लोगों की मदद के लिए 59.1 करोड़ डॉलर की मांग करती है। ओसीएचए ने कहा कि बुर्किना फासो कोरोना से प्रभावित, जलवायु परिवर्तन और सहेल के माध्यम से संचालित गैर-समूहों की हिंसा से ग्रस्त है।
बुर्किना फासो में 2022 में स्थिति और बिगड़ने के संकेत हैं। वहां असुरक्षा और पहुंच की कमी के बावजूद, सहायता कर्मी और संगठन कार्य रुके हुए हैं। संरा मलावी के लिए 2.94 करोड़ डॉलर की मांग करती है। जहां चक्रवाती तूफान एना से सबसे अधिक प्रभावित छह जिलों पर केंद्रित है, जहां अनुमानित 6,80,000 लोगों को मानवीय सहायता और सुरक्षा की आवश्यकता है और 5,42,000 लोगों तक महत्वपूर्ण राहत सामग्री पहुंचाने की उम्मीद है। ओसीएचए ने कहा कि मलावी की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र की 10 एजेंसियों सहित 44 भागीदार एक साथ मिलकर राहत प्रयासों को पूरा करती है। संयुक्त राष्ट्र ने इससे पहले अपने केंद्रीय आपातकालीन राहत कोष से 30 लाख डॉलर जारी किए।
बीबीसी ने रूस में काम रोका
बीबीसी ने अस्थायी तौर से रूस में अपनी सेवा बंद कर दी है, लेकिन देश के बाहर इनका काम करना जारी रहेगा। बीबीसी महानिदेशक टीम डेवी ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि यूक्रेन में जारी संघर्ष पर उनके स्पेशल कवरेज पर रूस के बनाए नए नियम के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ”यह कानून स्वतंत्र पत्रकारिता की प्रक्रिया का अपराधीकरण प्रतीत होता है। इसलिए रूसी संघ में बीबीसी के सभी पत्रकारों और उनके सहायक कर्मचारियों के काम को अस्थायी रूप से स्थगित करने के अलावा हमारे पास कोई और दूसरा विकल्प नहीं है। बीबीसी प्रमुख ने जोर दिया कि हमारा कॉपोर्रेशन कभी नहीं चाहेगा कि हमारे कर्मी अपने काम के लिए अपनी जिंदगी को जोखिम में डाले। उन्होंने कहा, ”हालांकि हमारे पत्रकार यूक्रेन सहित दुनिया भर की सभी गतिविधियों की जानकारी देना जारी रखेंगे।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।