जिला संगरूर के ग्रामीण शहरी लोगों से निकले आगे

Rural People Aware

कोरोना के खिलाफ ग्रामीण लोगों का मुकम्मल ‘लॉकडाऊन’

संगरूर(सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह )। पहले गांवों के लोगों को कम पढ़े लिखे और सेहत प्रति आलसी समझा जाता था परंतु जब से कोरोना वायरस ने पंजाब में दस्तक दी है, तब से गांवों के लोगों ने दिखा दिया है कि सेहत प्रति जागरूकता में वह शहरी की अपेक्षा भी आगे हैं। जिला संगरूर के 586 गांवों में मुकम्मल लाकडाउन हो चुका है और गांवों के लोगों घरों में से बहुत कम निकलते हैं परन्तु इसके उलट शहरीए सड़कों पर घूम रहे हैं।

शहरी लोगों के मुकाबले ग्रामीण लोग अधिक जागरूक हुए साबित

गांवों में लोगों की जागरूकता का फायदा पंजाब पुलिस को बहुत अधिक हो रहा है क्योंकि उनको गांवों में कर्फ़्यू दौरान कम माथा पच्ची करनी पड़ रही है। जानकारी मुताबिक जिले के करीब 586 गांवों के निवासियों ने गांवों में दाखिल होते रास्तों पर अहतियात के तौर पर आरजी नाकाबंदी की हुई है। जिले में कर्फ्यू को सख़्ती के साथ लागू किया जा रहा है और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को गिरफ़्तार कर जेलों में भेजा जा रहा है। पुलिस की ओर से गांवों, कस्बों और शहरों में पुलिस टीमों की गश्त लगातार जारी है और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर तुरंत पुलिस केस दर्ज किये जा रहे हैं।

जिले के करीब 586 गांवों में पुलिस के सहयोग से युवाओं की तरफ से गांवों को आने जाने वाले सारे रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। पहरा दे रहे गांववासियों द्वारा यह बात यकीनी बनाई जा रही है कि गांव में कोई भी व्यक्ति यहां तक कि किसी का रिश्तेदार भी बिना किसी अति जरूरी काम से आ जा न सके, जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके

ग्रामीण लोगों में जागरूकता बहुत ही रचनात्मक सोच: डॉ. गर्ग

इस संबंधी बातचीत करते जिला पुलिस प्रमुख डॉ. सन्दीप गर्ग ने कहा कि गांव से बाहर के व्यक्ति से गांववासी पूरी पूछ ताछ कर रहे हैं अगर उस व्यक्ति को कोई जरूरी काम है तो, उस का नाम, पता और समय नोटिस किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गांवों को सील करना बहुत जरूरी था क्योंकि इससे गांवों की सुरक्षा भी हो रही है और गांव में अन्दर कोई अनजान व्यक्ति भी नहीं आ रहा है। एसएसपी ने बताया कि वह खुद भी अंतर जिला नाकों सहित जिले में अलग अलग स्थानों पर लगातार चैकिंग कर रहे हैं और समूह पुलिस आधिकारियों की टीमें चौकसी के साथ कर्फ्यू और लाकडाउन के आदेशों को लागू करने के लिए कार्यशील हैं।

शहर निवासी कर्फ्यू नियमों की पालना करने में पीछे

जिला संगरूर में शहर निवासियों को कर्फ्यू दौरान घरों में बैठना कठिन हुआ पड़ा है, जिस कारण पुलिस को शहर निवासियों पर सख़्ती भी करनी पड़ी है अलग अलग स्थान पर मिलीं रिपोर्टों में धूरी, मालेरकोटला, सुनाम, दिढ़बा में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस को पुलिस हिरासत में भी लेना पड़ा था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।