Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये की दहाड़, वो कर दिखाया जो पिछले कई सालो से नहीं हुआ!

Dollar vs Rupee
Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये की दहाड़, वो कर दिखाया जो पिछले कई सालो से नहीं हुआ!

Dollar vs Rupee: मुंबई, (एजेंसी)। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और अमेरिकी टैरिफ से राहत मिलने से कल शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी की बदौलत अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 49 पैसे की छलांग लगाकर 86.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 86.68 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

Us-China Trade War: एक तरफ अमेरिका-चीन में छिड़ा वॉर! दूसरी तरफ भारत पर मेहरबान ऐसा क्यों, जानिये…

शुरूआती कारोबार में रुपया 43 पैसे की तेजी के साथ 86.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। वहीं, आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर बिकवाली से यह 85.95 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 86.68 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 49 पैसे की छलांग लगाकर 86.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। Dollar vs Rupee

डीलरों के मुताबिक रुपये में यह मजबूती कमजोर डॉलर इंडेक्स और भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा आगामी 90 दिनों तक टैरिफ में ढील देने के फैसले के चलते आई है। इस निर्णय से बाजार की धारणा में सकारात्मकता आई है और यह भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है। इससे निकट भविष्य में व्यापार तनाव कम होने की उम्मीदें बढ़ी हैं।

रुपये की मजबूती के साथ-साथ भारतीय पूंजी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है। निवेशकों को उम्मीद है कि टैरिफ ढील से भारतीय निर्यात पर जोखिम प्रीमियम घटेगा, जिससे निर्यातकों को राहत मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यदि वैश्विक जोखिम भावना स्थिर रहती है और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश का प्रवाह जारी रहता है तो रुपये के 85.50 से 86.50 रुपये प्रति डॉलर की सीमा में कारोबार करने की संभावना बनी रहेगी। Dollar vs Rupee